20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeकॉर्पोरेटजिस कंपनी की वजह से ठप हुई दुनिया, उसे झटके में 73000...

जिस कंपनी की वजह से ठप हुई दुनिया, उसे झटके में 73000 करोड़ का नुकसान!

Published on

नई दिल्‍ली ,

अमेरिकी साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी क्राउडस्‍ट्राइक शुक्रवार से काफी चर्चा में है, क्‍योंकि यह वही कंपनी जिसके एक खराब सॉफ्टवेयर अपडेट ने दुनियाभर में अफरा-तफरी मचा डाली. करीब 15 घंटे तक माइक्रासॉफ्ट का सर्वर (Microsoft Software) ठप हो गया, जिस कारण एयरपोर्ट्स, बैंक, टीवी चैनल और शेयर बाजार सभी ठहर गए. हालांकि अब धीरे-धीरे स्थिति नॉर्मल हो रही है.

इस बीच, अमेरिकी साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी क्राउडस्‍ट्राइक को तगड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 11% से अधिक गिर गए, क्योंकि कई इंडस्‍ट्री में रुकावट के कारण परिचालन बाधित हुआ. सार्वजनिक सेवाएं बंद हो गईं, उड़ानें रोक दी गईं और कुछ प्रसारकों को प्रसारण बंद करना पड़ा.

झटके में डूबे 73000 करोड़ रुपये
क्राउडस्ट्राइक का मार्केट कैप आउटेज से पहले लगभग 83 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था. लेकिन झटके में आए इस क्राइसिस के कारण इसे तगड़ा झटका लगा और देखते ही देखते इसका मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर कम हो गया. यानी एक झटके में ही कंपनी को करीब 73 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह कंपनी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय साइबर सिक्‍योरिटी प्रोवाइडर में से एक है, जिसके ग्‍लोबल स्तर पर करीब 30,000 ग्राहक हैं.

कस्‍टमर्स और इन्‍वेस्‍टर्स का घट सकता है भरोसा
यह कंपनी अपनी ग्रोथ और उच्च मार्जिन के कारण निवेशकों के लिए एक सॉफ्टवेयर प्रिय रही है. शुक्रवार की गिरावट से पहले पिछले साल इसका स्टॉक दोगुना हो गया था. लेकिन अब इस घटना के कारण ग्राहकों और निवेशकों को कंपनी पर अपनी निर्भरता पर विचार करना पड़ सकता है, जिससे पालो ऑल्टो नेटवर्क्स जैसे संभावित कम्‍पटिटर मौके का फायदा उठा सकते हैं, जिसके शेयर में शुक्रवार को 1.7% की ग्रोथ देखी गई.

आगे क्‍या होगा इसपर असर?
वेडबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक डैन इवेस ने कहा कि यह क्राउडस्ट्राइक के लिए एक बड़ी क्षति है और स्टॉक पर दबाव पड़ेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि यह घटना तकनीकी अपडेट के कारण हुई है, न कि किसी हैक या साइबर सुरक्षा खतरे के कारण, जो उनके अनुसार “अधिक चिंताजनक” होगा. जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने कहा कि शुरुआत में ग्राहक परेशान होंगे, लेकिन बाद में स्थिति सामान्‍य हो जाएगी. अभी कंपनी के शेयर 304.96 डॉलर पर हैं.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...