चंदौली,
आज यानी 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज सावन का पहला सोमवार भी है. ऐसे में एक तरफ जहां लोग शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम का जलाभिषेक करने के लिए ट्रेनों में सवार होकर कांवड़ियों का जत्था भी देवघर की तरफ रवाना हुआ. ऐसे में ट्रेनों में कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ शुरू हो गई. ट्रेनों और स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. डीडीयू जंक्शन पर कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी और RPF की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों की ट्रेन में चढ़ने में मदद की. इसके साथ ही पुलिस टीम कांवड़ियों और सामान्य यात्रियों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील करती दिखी.
लाखों भक्त हर साल करते हैं बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
सावन के महीने में हर साल की तरह इस बार भी हजारों की तादाद में कांवड़ियों का डीडीयू जंक्शन पहुंचना शुरू हो गया है और यह शिव भक्ति कांवड़ियों ट्रेनों में सवार होकर देवघर की तरफ कूच कर रहे हैं. गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर तमाम ट्रेनें झारखंड देवघर की तरफ जाती हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम का सबसे नजदीकी स्टेशन जसीडीह है. यह शिव भक्त कांवड़िये दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेनों में सवार होते हैं और जसीडीह तक जाते हैं और वहां से बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर पहुंचते हैं.
जीआरपी और आरपीएफ ने संभाला मोर्चा
बिहार झारखंड और बंगाल की तरफ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी आने वालों की भी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर होती है. लिहाजा पूरे सावन भर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कांवड़ियों की भीड़ जमा रहती है. देवघर जाने के लिये इस जंक्शन से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान तक के कांवरिया ट्रेन पकड़ते हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ शुरू हो जाती है और इसी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.
जीआरपी और आरपीएफ ने यहां पर एक संयुक्त टीम बनाई है. जो कांवड़ियों की भीड़ को कंट्रोल करने के साथ-साथ उनको ट्रेन में बैठने में भी मदद कर रही है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम एसी कोच में सवार हो चुके कांवड़ियों को उतार कर सामान्य कोचो में भी बैठने का निर्देश दे रही है. ताकि सामान्य यात्रियों को सुविधा न हो. इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान कांवड़ियों के साथ-साथ सामान्य यात्रियों से सुरक्षित तरीके से यात्रा करने के लिए लाउड हेलर से लगातार अनाउंसमेंट भी कर रहे हैं.
ट्रेनों में लगाई गई स्पेशल ड्यूटी
इंस्पेक्टर जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू बहुत ही महत्वपूर्ण जंक्शन है. यहां पर देवघर और काशी विश्वनाथ दोनों ज्योतिर्लिंगों की तरफ जाने वाले कांवड़ियां आते हैं. इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जीआरपी की संयुक्त टीम बनाई गई है. जो खास तौर पर बैजनाथ धाम और काशी विश्वनाथ जाने वाली ट्रेनें हैं उसमें विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है और चेकिंग की जा रही है. साथ ही साथ यात्रियों को समुचित स्थान पर बैठाया जा रहा है.एसी कोच में जो यह लोग चले जा रहे हैं उनको उतार कर स्लीपर और जनरल डिब्बे में बैठाया जा रहा है. बैजनाथ धाम जाने के लिए यहां उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी लोग आते हैं.