10.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeखेलस्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज जीतकर भारत की झोली...

स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज जीतकर भारत की झोली में तीसरा ओलंपिक मेडल डाला

Published on

पेरिस

पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने करिश्मा करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। यह भारत पेरिस ओलिंपिक में कुल तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं।

स्वप्निल कुसाले ने में नीलिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत की। उन्होंने 153.3 (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) का स्कोर किया। वह छठे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 156.8 (पहली सीरीज- 52.7, दूसरी सीरीज- 52.2, तीसरी सीरीज- 51.9) का स्कोर करते हुए खुद की पोजीशन बेहतर की। वह प्रोन के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गए थे। यहां से उन्हें कमाल करने की जरूरत थी।

स्वप्निल कुसाले ने स्टैंडिंग में पहली सीरीज में 51.1 और दूसरी सीरीज में 50.4 यानी कुल मिलाकर 101.5 का स्कोर किया। यानी उनके पास कुल स्कोर 422.1 और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। यहां से चुनौती और भी गंभीर थी। यहां से स्वप्निल कुसाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एलिमिनेशन में जबरदस्त अंदाज में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इस इवेंट का गोल्ड चीन के लियू युकुन ने 463.6 का स्कोर करते हुए न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया, बल्कि गोल्ड मेडल भी जीता। सिल्वर मेडल कुलिस सेरी के नाम रहा, जिन्होंने 461.3 का स्कोर किया।

उल्लेखनीय है कि कुसाले को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने मेडल अपने नाम किया। उनके मेडल जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इस तरह स्वप्निल कुसाले अब ओलिंपिक पदक विजेता हैं। वह एमएस धोनी से प्रेरित होते हैं और वह महान भारतीय क्रिकेट कप्तान की तरह रेलवे टिकट कलेक्टर भी हैं।

पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन वह दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा था. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी. जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं शूटिंग और आर्चरी से भी अच्छी खबर आई थी.

रैंकदेशनामनीलिंगप्रोनस्टैंडिंगस्टेज-2 एलिमिनेशनटोटल
1चीनयुकुन लियू154311.5412.5422.9432.6442.8453.7463.6463.6
51.352.951.310.49.710.210.99.9
51.652.349.7
51.152.3
2यूक्रेनकुलिस सेरी153.9311.1412.6423432.9442451.9461.3461.3
50.852.850.210.49.99.19.99.4
51.95251.3
51.252.4
3भारतस्वप्निल कुसाले153.3310.1411.6422.1431.5441.4451.4451.4
50.852.751.110.59.49.910
50.952.250.4
51.651.9

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

IND vs WI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पछाड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट...