9.2 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeखेलस्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज जीतकर भारत की झोली...

स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज जीतकर भारत की झोली में तीसरा ओलंपिक मेडल डाला

Published on

पेरिस

पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने करिश्मा करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। यह भारत पेरिस ओलिंपिक में कुल तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं।

स्वप्निल कुसाले ने में नीलिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत की। उन्होंने 153.3 (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) का स्कोर किया। वह छठे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 156.8 (पहली सीरीज- 52.7, दूसरी सीरीज- 52.2, तीसरी सीरीज- 51.9) का स्कोर करते हुए खुद की पोजीशन बेहतर की। वह प्रोन के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गए थे। यहां से उन्हें कमाल करने की जरूरत थी।

स्वप्निल कुसाले ने स्टैंडिंग में पहली सीरीज में 51.1 और दूसरी सीरीज में 50.4 यानी कुल मिलाकर 101.5 का स्कोर किया। यानी उनके पास कुल स्कोर 422.1 और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। यहां से चुनौती और भी गंभीर थी। यहां से स्वप्निल कुसाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एलिमिनेशन में जबरदस्त अंदाज में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इस इवेंट का गोल्ड चीन के लियू युकुन ने 463.6 का स्कोर करते हुए न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया, बल्कि गोल्ड मेडल भी जीता। सिल्वर मेडल कुलिस सेरी के नाम रहा, जिन्होंने 461.3 का स्कोर किया।

उल्लेखनीय है कि कुसाले को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने मेडल अपने नाम किया। उनके मेडल जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इस तरह स्वप्निल कुसाले अब ओलिंपिक पदक विजेता हैं। वह एमएस धोनी से प्रेरित होते हैं और वह महान भारतीय क्रिकेट कप्तान की तरह रेलवे टिकट कलेक्टर भी हैं।

पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन वह दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा था. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी. जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं शूटिंग और आर्चरी से भी अच्छी खबर आई थी.

रैंक देश नाम नीलिंग प्रोन स्टैंडिंग स्टेज-2 एलिमिनेशन टोटल
1 चीन युकुन लियू 154 311.5 412.5 422.9 432.6 442.8 453.7 463.6 463.6
51.3 52.9 51.3 10.4 9.7 10.2 10.9 9.9
51.6 52.3 49.7
51.1 52.3
2 यूक्रेन कुलिस सेरी 153.9 311.1 412.6 423 432.9 442 451.9 461.3 461.3
50.8 52.8 50.2 10.4 9.9 9.1 9.9 9.4
51.9 52 51.3
51.2 52.4
3 भारत स्वप्निल कुसाले 153.3 310.1 411.6 422.1 431.5 441.4 451.4 451.4
50.8 52.7 51.1 10.5 9.4 9.9 10
50.9 52.2 50.4
51.6 51.9

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this