18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्य'एक दिन मर जाऊं...' भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की...

‘एक दिन मर जाऊं…’ भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की मौत, Video

Published on

जयपुर,

जयपुर में 45 साल के शिक्षक की एक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान अचानक मौत हो गई. दरअसल, मृतक के बड़े भाई के रिटायरमेंट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शिक्षक डांसर के साथ खुशी से झूम रहा था. नाचते-नाचते अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा. गिरने के बाद शिक्षक बाद वापस खड़ा नहीं हो पाया.

लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी और कार्यक्रम को बीच में रोक करीब 10 मिनट तक उसे सीपीआर दिया गया. मुंह से भी सांस देने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जयपुर में रेणवाल के भैंसलाना गांव की है.

भैंसलाना में शुक्रवार रात को जालबाली बालाजी मंदिर में बड़े भाई के सेवानिवृत होने पर भजन संध्या का कार्यक्रम था. इस मौके पर 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह ही पैतृक गांव भैंसलाना में आए थे. बड़े भाई मंगल जाखड़ जो मुंडोती के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से बतौर शिक्षक पद से रिटायर हुए उन्हें बधाई दी. शिक्षक मन्नाराम भक्तिमय माहौल में खुद को नहीं रोक सके और शुरू के चार-पांच भजनों पर खूब नाचे और फिर थोड़ी देर बाद बैठ गए.

फिर रात करीब 12 बजे गायकों ने ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे…’ भजन पर मन्नाराम फिर नाचने लगे लेकिन कुछ ही पलों में नीचे गिर पड़े. हालांकि, पहले लोगों ने इसे नृत्य का ही हिस्सा समझा, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उन्हें सांस देने का प्रयास किया. इसके बाद तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार मृतक मन्नाराम जोधपुर जिले के जुड़ गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे. घटना से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ भी डांस किया. शिक्षक की मौत की खबर से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. एकाएक हुई इस घटना पर किसी को यकीन तक नहीं हो रहा है. रिटायरमेंट पर शनिवार को बालाजी महाराज की सवामणी का कार्यक्रम होना था लेकिन अब चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...