क्या अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुई थीं प्रियंका गांधी? फर्जी डिग्री वाले BJP सांसद को झूठ बोलने की गंदी बीमारी, कांग्रेस का पलटवार

नई दिल्ली ,

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में दावा किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुईं थीं. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी अंबानी की शादी में शामिल नहीं हुईं थीं और उस समय वह भारत में भी नहीं थीं. कांग्रेस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के दावों को खारिज कर दिया.

कांग्रेस नेताओं ने निशिकांत दुबे के दावे को खारिज किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सांसद पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सरासर झूठ बोला कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं. वहीं पार्टी नेता के सी वेणुगोपाल ने संसद में इस मुद्दे को उठाया. उनका समर्थन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने किया.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह दावा बिल्कुल गलत है. प्रियंका गांधी अंबानी के बेटे की शादी में नहीं गई थीं. वह उस वक्त देश में भी नहीं थीं. उन्होंने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी डिग्री वाले सांसद को झूठ बोलने की गंदी बीमारी है, लेकिन प्रियंका गांधी अभी लोकसभा सदस्य नहीं हैं, इसलिए उनका नाम लेना भी विशेषाधिकार का मामला है.

पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी भाजपा सांसद पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. खेड़ा ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आज एक भाजपा सांसद ने संसद में खुलेआम झूठ बोला, निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रियंका गांधी अंबानी परिवार के विवाह समारोह में शामिल हुई थीं. यह एक सरासर झूठ है. निशिकांत को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने लोकसभा में निशिकांत दुबे के दावे को खारिज कर दिया और भाजपा नेता को इस तरह की टिप्पणी करने की अनुमति देने के लिए आसन से सवाल किया. साथ ही सुप्रिया सुले ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा के साथ समस्या ये है कि वह झूठी कहानियां बनाती है और परिवारों को बदनाम करती है. बीजेपी ने मेरे परिवार को भी बदनाम किया है, क्या आपको लगता है कि परिवारों को क्या झेलना पड़ता है?

About bheldn

Check Also

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की सुगबुगाहट? दिल्ली BJP विधायकों की चिट्ठी राष्ट्रपति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी

नई दिल्ली, दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त …