राजस्थान में भारी बारिश से 14 लोगों की मौत, जयपुर में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

जयपुर,

राजस्थान में रविवार को बारिश से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि राजधानी जयपुर में कनोता बांध के तेज बहाव में 5 लोग बह गए, अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट राजस्थान के करौली और हिंदुआन में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के कारण राजस्थान के जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 5 से 6 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई. रविवार को सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, टोंक और बीकानेर के लिए कुछ घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, जबकि जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा के लिए रविवार को कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.

About bheldn

Check Also

AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव …