गुना एयरस्ट्रिप पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट जख्मी

गुना,

गुना की एयरस्ट्रिप पर एक प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि लेंडिंग के दौरान हवाई पट्टी से प्लेन फिसल गया, इस कारण से हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुआ विमान CESSNA 152 प्लेन है.

एयरस्ट्रिप पर क्रैश होने वाला प्लेन बेलागवी एविएशन एंड स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज (BASE) का है. विमान टू सीटर बताया जा रहा है. हादसे के बाद विमान को उड़ा रहे पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कैंट पुलिस मौजूद है.

About bheldn

Check Also

देश में पहली बार! एमपी पुलिस के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुई साइन लैंग्वेज, दिव्यांगों को मिलेगी ‘आवाज’

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिसवालों की ट्रेनिंग में बड़ा बदलाव किया है। अब पुलिसवालों …