गुना,
गुना की एयरस्ट्रिप पर एक प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि लेंडिंग के दौरान हवाई पट्टी से प्लेन फिसल गया, इस कारण से हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुआ विमान CESSNA 152 प्लेन है.
एयरस्ट्रिप पर क्रैश होने वाला प्लेन बेलागवी एविएशन एंड स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज (BASE) का है. विमान टू सीटर बताया जा रहा है. हादसे के बाद विमान को उड़ा रहे पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कैंट पुलिस मौजूद है.