18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयफ्लाइट कैंसल, जंगी बेड़ा रवाना... मिडिल ईस्ट में जंग की आहट, क्या...

फ्लाइट कैंसल, जंगी बेड़ा रवाना… मिडिल ईस्ट में जंग की आहट, क्या आज कयामत की रात होगी?

Published on

नई दिल्ली,

इजरायल पर ईरान के संभावित हमले के मद्देनजर लुफ्तांसा ने अपनी कई उड़ानें 21 अगस्त तक रद्द कर दी हैं. तेल अवीव, तेहरान, बेरूत, अम्मान और एरबिल के लिए 21 अगस्त तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी. उधर अमेरिका ने भी अपना घातक जंगी बेड़ा भूमध्यसागर की ओर रवाना कर दिया है. आशंका है कि आज रात ही जंग की शुरू होगी.

अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी जनरल लॉयड ऑस्टिन ने गाइडेड मिसाइल सबमरीन USS Georgia को मिडिल-ईस्ट जल्दी पहुंचने का आदेश दिया है. घातक 154 लैंड अटैक टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस यह सबमरीन तेजी से मेडिटेरेनियन की तरफ जा रही है. इसके अलावा तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ USS Abraham Lincoln भी इसी तरफ जा रहा है. वहां पहले से ही यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मौजूद है.

इससे पहले अमेरिका और अन्य देश मिलकर यह प्रयास कर चुके हैं कि इजरायल और हमास के बीच सीज-फायर हो जाए. ताकि ईरान के हमले के समय ज्यादा मामला बिगड़े न. लेकिन इजरायल द्वारा हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया को मारने के बाद ईरान गुस्से में है, वह बदला लेने के लिए संभवतः आज रात ही हमला करेगा.

ईरान, हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती एक साथ करेंगे इजरायल पर हमला
इजरायल पर हमला करने जा रहे ईरान का साथ हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोही भी देंगे. इसलिए अमेरिका इस इलाके में अपनी ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है. पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि ऑस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि अमेरिका इजरायल के बचाव में हर वो जरूरी कदम उठाएगा जो उठाने चाहिए. अशांति फैलने से रोकने में भी मदद करेगा.

थियोडर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट कैरियर की जगह लेगा अब्राहम लिंकर स्ट्राइक ग्रुप
पैट ने बताया कि यूएसएस अब्राहम लिंकन पहले एशिया पैसिफिक में था. उसे मेडिटेरेनियन जाने का आदेश मिल चुका है. वो रास्ते में है. ताकि वह वहां पहले से मौजूद थियोडोर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को रिप्लेस कर सके.

रूजवेल्ट अब मिडिल ईस्ट से वापस अमेरिका लौटेगा. पिछले हफ्ते ऑस्टिन ने कहा था कि लिंकन इस मंथ के अंत तक सेंट्रल कमांड एरिया तक पहुंच जाएगा. लेकिन अभी दुविधा ये है कि जॉर्जिया सबमरीन और लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर दोनों ही रास्ते में है. कब तक पहुंचेगे मिडिल-ईस्ट इसका समय नहीं बताया गया.

अमेरिका की ओहायो क्लास पनडुब्बी, जिसे किसी राज्य का नाम दिया गया है. ऐसी ये दूसरी सबमरीन है. यह सबमरीन 11 फरवरी 1984 से अमेरिकी नौसेना में काम कर रही है. इसका डिस्प्लेसमेंट 19,050 टन है. 560 फीट लंबी सबमरीन का बीम 42 फीट का है. ड्राफ्ट 38 फीट का है. इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्टर इंजन लगा है.

दो गीयर्ड टर्बाइन, एक ऑक्सिलरी मोटर और एक शाफ्ट है, जो इसे पानी के अंदर और ऊपर चलने की ताकत देते हैं. यह अधिकतम 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. अधिकतम 800 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसके अंदर 15 अधिकारी और 140 नौसैनिक तैनात रहते हैं. इसमें 21 इंच के चार टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इसके अलावा 154 बीजीएम-109 टोमाहॉक मिसाइलें तैनात हैं. ये मिसाइलें किसी भी मौसम में दागी जा सकती हैं. यानी अमेरिका जब चाहे ईरान के मंसूबों पर पानी फेर सकता है.

अमेरिका के लिए क्यों खास है अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर
11 नवंबर 1989 से अमेरिकी नौसेना में काम कर रहा है. सैन डिएगो के नॉर्थ आइलैंड के नौसैनिक एयर स्टेशन पर तैनाती रहती है. यह निमित्ज क्लास का एयरक्राफ्ट कैरियर है. यह तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का प्रमुख युद्धपोत है. 1.04 लाख टन इसका डिस्प्लेसमेंट है. 1092 फीट लंबे जहाज में दो परमाणु रिएक्टर्स, 4 स्टीम इंजन और 4 शाफ्ट लगे हैं. अधिकतम स्पीड 56 km/hr है. यह लगातार 20 से 25 साल पानी के अंदर रह सकता है. इसपर 3200 नौसैनिक और 2480 वायु सैनिक रह सकते हैं.

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...