बिहार: आरा में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, जमीन विवाद में मां और दो बेटों का कत्ल

आरा,

बिहार के आरा में अपराधियों का तांडव लागातार जारी है. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मां और उसके दो बेटों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

मां और दो बेटों की हत्या
इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तीनों शवों को ठिकाने लगाने के लिए सोन नदी से सटे इलाके में फेंककर फरार हो गए. जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो तीनों दो दिन से घर से लापता थे. एक साथ मां और दोनों बेटों का शव बरामद किया गया है.

मृतकों की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली शांति कुंवर और उनके दो बेटे सुदन कुमार और बुधन कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों के हत्या की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हत्या कर फेंके गए तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जमीन विवाद में हुई तीनों की हत्या
इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि इन तीनों हत्याओं के पीछे जमीन विवाद सबसे बड़ा कारण है. गांव के ही नामजद लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपी भोला चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव निवासी सुधन चौधरी 12 अगस्त को अपने घर से शौच करने निकला था. जब काफी देर रात वो घर वापस नहीं लौटा तो उसे खोजने के लिए घर के ही दो सदस्य उसकी मां शांति कुंवर और उसका भाई बुधन चौधरी निकले और वो भी उसी समय से लापता हो गए.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
गुरुवार को जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए सोन घाट की तरफ जा रहे थे तभी इन शवों से आ रहे बदबू के आधार पर जाकर देखा तो एक साथ तीन शवों देख लोग हैरान हो गए. वहीं इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि तीनों लोगों की हत्या पूर्व के जमीन विवाद के वजह से हुई है. इस कांड को अंजाम देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

About bheldn

Check Also

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, हथियारबंद समूहों के बीच फायरिंग में 5 लोगों की मौत

इंफाल, मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. सूबे के जिरीबाम में हथियारबंद …