एमपी के दमोह में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, यातायात अभी भी बंद है

दमोह

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के असलाना स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के सात डिब्बे पलटने से गुरुवार को भी बीना से लेकर कटनी तक का रेल यातायात बंद है। रेलवे के अधिकारी पूरी रात बारिश के दौरान ट्रैक से मालगाड़ी को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गुरुवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई। इस कारण से कई यात्री ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा और कई के रूट बदलने पड़े। रेल यातायात इंचार्ज जेएस मीणा ने बताया कि काम अभी चल रहा है। ट्रैक से बोगियां नहीं हट पाईं है, इसके अलावा ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे अभी बीना से लेकर सागर दमोह और कटनी तक का रेल मार्ग बंद है।

About bheldn

Check Also

देश में पहली बार! एमपी पुलिस के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुई साइन लैंग्वेज, दिव्यांगों को मिलेगी ‘आवाज’

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिसवालों की ट्रेनिंग में बड़ा बदलाव किया है। अब पुलिसवालों …