नई दिल्ली
भारतीय सेना का एक टेक्टिकल यूएवी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चला गया और पाकिस्तानी सेना ने उसे रिकवर कर लिया है। जिसके बाद भारतीय सेना ने हॉट लाइन पर पाकिस्तानी सेना को मैसेज भेजा है और यूएवी को वापस करने को कहा है। भारतीय सेना ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर एक मिनी यूएवी जो भारत के क्षेत्र में ही था उसमें कोई टेक्निकल खराबी आ गई। वह जम्मू-कश्मीर के रजौरी सेक्टर में बिंबर गली एरिया के सामने पीओके के नकियाल सेक्टर में चला गया।
ट्रेनिंग मिशन पर था यूएवी
भारतीय सेना ने कहा कि ये यूएवी ट्रेनिंग मिशन पर था। सेना ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना ने उसे रिकवर किया है। भारतीय सेना ने कहा कि यूएवी को वापस करने के लिए पाकिस्तानी सेना को हॉटलाइन पर मैसेज भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह यूएवी आइडिया फोर्ज का SWITCH यूएवी था। ये फिक्स्ड विंग ड्रोन हैं और हाई एल्टीट्यूट में कारगर हैं।
यूएवी का फ्लाइट टाइम 60 मिनट
सूत्रों के मुताबिक, इसकी खरीद इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट के तहत की गई थी। इस यूएवी का फ्लाइट टाइम 60 मिनट है और इसका वजन करीब 7 किलो है। यह यूएवी HD विडियो रेजॉल्यूशन कैमरा से लैस है और यह दिन और रात के अंधेरे में भी काम कर सकता है।
पाकिस्तानी सेना ने रिकवर किया यूएवी
भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास निगरानी के लिए अलग अलग तरह के यूएवी का इस्तेमाल करती है। पिछले कुछ वक्त से सेना ने यूएवी पर फोकस बढ़ाया है। सर्विलांस से लेकर लॉजिस्टिक ड्रोन तक भारतीय सेना ले रही है।