कस्तूरबा अस्पताल प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच सुधार कार्यों को लेकर हुई बैठक

— अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दिया आश्वासन

भोपाल।

भेल के कस्तूरबा अस्पताल प्रबंधन और हेस्टू—एचएमएस यूनियन के बीच भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें अस्पताल की सीएमओ की मौजूदगी में विभिन्न मुदृदों पर चर्चा हुई और उनके तत्काल निराकरण का भरोसा दिलाया गया।

एचएमएस के महामंत्री अमर सिंह राठौर ने बताया कि कारखाने से कस्तूरबा अस्पताल आउटपास लेकर जाने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता देने, ओपीडी के बाहर बैठे अटेंडेर को इस व्यवस्था को बनाने के लिए सख़्त हिदायत देने, कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डाक्टर्स के बर्ताव पर ध्यान देने, कर्मचारियों की जांच में हो रही लापरवाही रोकने, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग ऑपरेशन व्यवस्था लागू करने आदि मामले प्रबंधन के सामने रखे। अस्पताल की सीएमओ डा अल्पना तिवारी ने व्यवस्था में तत्काल सुधार करने का भरोसा दिलाया।

यूनियन की ओर से इनके अलावा भी कई मुददे रखे, जिनमें सुधार करने का प्रबंधन ने आश्वासन दिया है। बैठक में हेमंत सिंह, मनोज दीक्षित, व्हीएस चाहर, जितेंद्र सक्सेना, छोटेलाल कोरी, संतोष साहू, सनातन परिडा, महेंद्र सिंह, मनीष कुमार, एडवाइज़री कमेटी सदस्य आरएस अरोरा, योगेश कुमार जाटव, रमेश पटेल आदि यूनियन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री

– कार्यकर्ताओं से कहा— गुटबाजी छोड़ कांग्रेस को मजबूत करें— अजय सिंह राहुल भैया भोपाल। …