नई दिल्ली,
राजस्थान पुलिस सब-इस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में लगातार हो रहे सनसनीखेज खुलासे के बाद परीक्षा रद्द की अटकलें लगाई जा रही हैं. राजस्थान पुलिस की स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने डमी कैंडिडेंट्स के जरिए परीक्षा में पास हुए ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है. हाल ही में एसओजी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्यों रामूराम रायका और बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बीच राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा रद्द को लेकर चर्चा शुरू गई है.
भर्ती परीक्षा रद्द के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने भर्ती परीक्षा रद्द करने के संबंध में राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजा है और सरकार इस पर अंतिम फैसला ले सकती है. कुछ दिन पहले एसओजी के एडीजी विजय कुमार सिंह ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव भेजा था और यहां तक बताया था कि कैसे परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ और सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों तक पहुंचा है.
RPSC के पूर्व सदस्य ने अपने बच्चों को दिया था लीक पेपर
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के जरिए सरकार तक पहुंचा और मामले को लेकर चर्चा भी हुई. इससे पहले राजस्थान पुलिस के एसओजी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम रायका को कथित तौर पर अपने बच्चों के साथ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का लीक हुआ प्रश्नपत्र शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
डमी एग्जाम से पकड़ में आए थे ‘फर्जी’ कैंडिडेंट्स
इससे पहले, एसआई भर्ती-2021 प्रकरण में एसओजी ने पूर्व में कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में एसओजी को कई अहम इनपुट मिले थे. इसमें सामने आया कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े और भी कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. आरोप लगे थे कि उन SI ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे. तब, एसओजी की टीम ने अप्रैल 2024 में राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी करते हुए करीब 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था.
डमी परीक्षा में पकड़े गए थे 17 ट्रेनी SI
एसओजी के अधिकारियों ने डमी परीक्षा लेकर असली परीक्षा पास कर चुके ट्रेनी एसआई से पेपर हल करवाए थे. हालांकि, डमी पेपर में भी वही सवाल थे, जो एसआई भर्ती 2021 के पेपर में आए थे. फिर भी 17 ट्रेनी एसआई पेपर हल नहीं कर सके थे. एसओजी ने उन्हें उसी वक्त हिरासत में ले लिया था. इन 17 ट्रेनी एसआई में 2 को बाद में छोड़ दिया गया था. मगर, 15 की गिरफ्तारी हो गई थी. राजस्थान पुलिस एसओजी ने हाल ही में 5 अन्य ट्रेनी एसआई को भी हिरासत में लिया था. बता दें कि यह सितंबर 2021 में एसआई की कुल 859 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया गया था.