नई दिल्ली
शुक्रवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ शुरू हुआ अभी भी जारी है। सूत्रों द्वारा द इंडियन एक्सप्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो घायल हैं। इससे पहले न्यूज एजेंसी ने इसी एनकाउंटर में भारतीय सेना के अधिकारियों के हवाले से चार जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी।
किश्तवाड़ में यह एनकाउंटर इसलिए चिंताजनक है क्योंकि यहां पांच दिन बाद 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही वोट डाले जाने हैं। विधानसभा चुनावों को देखते हुए किश्तवाड़ और आसपास के डोडा और रामबन जिलों में सुरक्षा के अभूतपूर्व उपाय उठाए गए हैं।
इससे पहले सेना के अधिकारियों ने ANI को बताया था कि घायल जवानों में से एक को इलाज के लिए पास के कमांड अस्पताल में ले जाया गया है जबकि तीन सैनिकों का इलाज वहीं हो रहा है। नगरोटा बेस्ड White Knight Corps द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंटेलिजेंस की इनपुट पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर यह एनकाउंटर दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुआ।
जंगल में छिपे हैं दो से तीन आतंकी
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के छतरू पुलिस स्टेशन एरिया में नायदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सूत्रों ने बताया कि जंगलों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आंशका है। एनकाउंटर वाली साइट पर और भी सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते दो महीनों में डोडा, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी इलाकों में अलग-अलग हमलों में सेना के दो कैप्टन और सात सैनिकों ने बलिदान दिया है। जम्मू संभाग के डोडा जिले के गंडोह इलाके में एक अभियान के दौरान तीन आतंकवादी भी मारे गए।