दिल्ली के करोल बाग में बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से हादसा, 12 लोग बचाए गए, कई मलबे में फंसे

नई दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक मकान ढहने बड़ा हादसा हुआ है. इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है.

बता दें कि ढहने वाली बिल्डिंग करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र में फैली हुई थी, जो पुरानी थी. हादसे केव बाद अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है.पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त की जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे.

आतिशी ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी.”

About bheldn

Check Also

मिसाइल, तोप, लड़ाकू विमान भूल जाइए, युद्ध की नई तकनीक से हिली दुनिया, अब AI वॉर की तैयारी

नई दिल्ली न कोई सैनिक, न ही कोई मिसाइल और न ही किसी बाहरी चीज …