नई दिल्ली,
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियां तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं. सभी दलों के नेता राज्य की अलग-अलग विधानसभाओं में अपने उम्मीदवारों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को बाहदुरगढ़ में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रोडशो किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में करोड़ों खर्च किए, जबकि किसान कर्ज में डूबकर ही शादी कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने अंबानी की शादी देखी है? अंबानी ने शादी में करोड़ों खर्च किए. यह किसका पैसा है? यह आपका पैसा है. आप अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने ऐसा ढांचा बनाया है जिसके तहत चुनिंदा 25 लोग शादियों में करोड़ों खर्च कर सकते हैं, लेकिन एक किसान कर्ज में डूबकर ही शादी का आयोजन कर सकता है. अगर यह संविधान पर हमला नहीं है तो और क्या है? जितना पैसा पीएम मोदी अडानी और अंबानी को देंगे उतना ही पैसा हम इस देश के गरीबों को देंगे.”
कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा: राहुल
न्यूज एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हरियाणा में जो रोजगार के अवसर थे, वे बंद हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये हो गई है. आज 1200 रुपये है. जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सिलेंडर की कीमत 500 रुपये हो जाएगी, यानी हम आपकी जेब में 700 रुपये डालेंगे. हरियाणा की महिलाओं के खाते में हर महीने 2000 रुपये डाले जाएंगे. किसान अपना अनाज बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार खरीद नहीं रही है. किसान जानते हैं कि उन्हें धान, गेहूं और गन्ने का सही दाम नहीं मिल रहा है. कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों से धान खरीदेगी.”
राहुल ने कहा कि हम किसानों को एमएसपी देंगे. पहले जेलों से फिरौती के लिए फोन आते थे, लेकिन अब विदेशों से फोन आते हैं. हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी का जाल बिछा दिया है. 2 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं. कांग्रेस सरकार इन खाली पदों को भरेगी. गरीबों को 100 गज के प्लॉट और 2 बेडरूम के घर के लिए 3.5 लाख रुपये और 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
संविधान पर हमला कर रही बीजेपी: कांग्रेस सांसद
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी लगातार संविधान पर हमला कर रही है. जब आरएसएस के लोग देश के संस्थानों में अपने लोगों को भरते हैं और दलितों और पिछड़ों को कोई जगह नहीं मिलती है तो वे संविधान पर हमला कर रहे हैं. जब पीएम मोदी अडानी और अंबानी की मदद करते हैं और देश की रोजगार व्यवस्था को नष्ट करते हैं तो वे संविधान पर हमला कर रहे हैं. भाजपा संविधान को नष्ट करने की कोशिश करती है और हम इसकी रक्षा करते हैं. जब पीएम मोदी अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ करते हैं और किसानों, छात्रों का कर्ज माफ नहीं करते हैं तो वे संविधान पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह अडानी की मदद करने और किसानों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए तीन कृषि कानून लाते हैं तो यह संविधान पर हमला है.