16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरबाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं शहनाज गिल और रश्मि देसाई, जल्दी में...

बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं शहनाज गिल और रश्मि देसाई, जल्दी में भागे एमसी स्टैन तो पति के साथ बिलख पड़ीं सना खान

Published on

शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बॉलीवुड और टेलीविजन हस्तियों के साथ अपने करीबी रिश्ते के लिए जाने जाते थे। उनमें से कई लोग इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस बीच, पूर्व एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सना खान और उनके पति अनस सैय्यद को भी अस्पताल में देखा गया।

सना खान और उनके पति अनस सैय्यद मुंबई में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हमेशा शामिल होते थे। सुबह ही पूर्व एक्ट्रेस सना और उनके पति को कूपर अस्पताल के सामने अपनी कार से पानी की बोतलों का एक पैकेट लेकर बाहर निकलते देखा गया। वह परिवार को अपना सपोर्ट देने पहुंचे। साथ ही, दोनों ने मीडिया से बात भी की है।

रो पड़ीं सना खान
जहां सना रोए जा रही थीं, वहीं उनके पति ने कहा, ‘अल्फाज नहीं है कोई बोलने के लिए। बस इतनी दुआ है कि अल्ला उनकी आत्मा को शांति दें। अल्ला उनके घरवालों को राहत दें।’ इतना कहकर वो वहां से निकल गए लेकिन सना ने कुछ नहीं कहा। वो रोती ही रहीं।

रश्मि देसाई पहुंचीं घर
एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर देखा गया। वो वहां पहुंचते हुए दिखाई दीं और घर के बाहर खड़ी दिखीं। रश्मि ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और बहुत परेशान लग रही थीं।

शहनाज गिल और जॉर्जिया पहुंचीं
शहनाज गिल और जॉर्जिया को भी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचते देखा गया। दोनों सफेद कपड़े पहने हुए एक साथ पहुंचीं। दोनों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही थी।

एमसी स्टैन भी पहुंचे
रैपर एमसी स्टैन भी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे। सफेद कपड़ों में स्टैन पीछे की ओर से दिखाई दे रहे थे। वो भी बाबा सिद्दीकी के बेहद करीब थे।

बाबा सिद्दीकी की हत्या
घटना के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को कल रात लीलावती अस्पताल जाते देखा गया। टेलीविजन एक्टर अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, माही विज, युविका चौधरी सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत मंत्री को अपनी श्रद्धांजलि भी दी।

सलमान खान ने रोक दी शूटिंग
बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त सलमान खान ने कथित तौर पर उनके नुकसान पर शोक जताने के लिए बिग बॉस 18 वीकेंड का वार की शूटिंग रद्द कर दी। यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि सलमान खान और शाहरुख खान दोनों का बाबा सिद्दीकी के साथ गहरा रिश्ता था।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this