18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यरेणुकास्वामी हत्याकांड: दर्शन की जमानत अर्जी खारिज, टेडी बियर बन एक्टर से...

रेणुकास्वामी हत्याकांड: दर्शन की जमानत अर्जी खारिज, टेडी बियर बन एक्टर से मिलने पहुंचा फैन

Published on

बेंगलुरु,

बेंगलुरु की एक अदालत ने सोमवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी महिला दोस्त पवित्रा गौड़ा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस मामले में छह आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई, जबकि बाकी चार की याचिका खारिज कर दी गई. सत्र न्यायालय ने दर्शन, पवित्रा गौड़ा, नागराज और लक्ष्मण की जमानत याचिका खारिज कर दी गई. आरोपी रविशंकर और दीपक को जमानत दे दी गई.

वहीं, सोमवार को अभिनेता दर्शन से मिलने उनका एक फैन टेडी बियर की पोशाक पहनकर पहुंचा, लेकिन उसे जेल के बाहर ही रोक दिया गया. शिवमोगा के सागर के रहने वाले कार्तिक दर्शन के बहुत बड़े फैन हैं. वो उनसे मिलने के लिए बेल्लारी जेल के बाहर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टेडी बियर की पोशक पहन रखी थी, जिसे देखने वालों की भीड़ लग गई. उनके हाथ में एक साइन बोर्ड था, जिस पर लिखा था, “हम आपका इंतज़ार कर रहे हैं.”

47 वर्षीय एक्टर दर्शन वर्तमान में बेल्लारी जेल में बंद हैं. जेल के लॉन में एक गैंगस्टर सहित तीन अन्य लोगों के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद, उन्हें अदालत की अनुमति से परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल से शिफ्ट किया गया था. कोर्ट ने हत्या के मामले में अन्य सह-आरोपियों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने की भी अनुमति दी थी. इसमें सभी आरोपियों को राज्य के अलग-अलग जेलों में रखा गया है.

इनमें पवन, राघवेंद्र और नंदीश को मैसूर, जगदीश और लक्ष्मण को शिवमोग्गा, धनराज को धारवाड़, विनय को विजयपुरा, नागराज को गुलबर्गा और प्रदोष को बेलगावी जेल में रखा गया है. तीन अन्य आरोपी पवित्रा गौड़ा, अनुकुमार और दीपक को परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में ही रखा गया है. बेंगलुरु पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए. इसमें बताया गया कि कन्नड एक्टर दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी के साथ बहुत बर्बरता की थी.

चार्जशीट के पेज 174 और 175 पर लिखा गया है कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर बहुत तेज लात मारी थी. इतना ही ही नहीं उन्होंने उसके सिर और छाती पर भी जोरदार हमला किया था. रेणुकास्वामी को पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया था. वारदात वाले दिन शाम 4.30 बजे पवित्रा गौड़ा, विनय और प्रदोष स्कॉर्पियो कार में वहां गए थे. इसके बाद एक्टर दर्शन भी वहां पहुंचे. उससे पहले पीड़ित की अन्य आरोपियों ने खूब पिटाई की थी.

दर्शन की मार की वजह से पीड़ित जमीन पर गिर गया. इसके बाद एक्टर ने अपना एक पैर उसकी छाती पर रखा और जोर से धक्का दिया. फिर उसके सिर के बाएं हिस्से पर अपने जूते से जोर से मारा. इस हमले से उसके बाएं कान पर गंभीर चोटें आईं. इतने से भी मन नहीं भरा तो दर्शन ने दूसरे आरोपी पवन को रेणुकास्वामी की पैंट उतारने का निर्देश दिया. फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर अपने जूते से जोरदार प्रहार किया. इससे उनकी मौत हो गई.

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...