12.2 C
London
Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedबाप रे! 1 दिन में 66,92,535% की छलांग, इस शेयर ने सारे...

बाप रे! 1 दिन में 66,92,535% की छलांग, इस शेयर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

Published on

नई दिल्‍ली

एलसिड इन्‍वेस्‍टमेंट्स नाम के स्‍मॉलकैप शेयर ने शेयर बाजार में इतिहास रच दिया है। कंपनी के शेयर का दाम सिर्फ 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये हो गया। यह एक दिन में 66,92,535% की बढ़ोतरी है। इसके पहले यह कभी नहीं देखा गया। Elcid अब भारत का सबसे महंगा शेयर बन गया है। इसने MRF के 1.2 लाख रुपये के भाव को भी पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय शेयर बाजार में ऐसी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई। यह 2021 के क्रिप्टो उन्माद की याद दिलाता है, जब कुछ ही दिनों में कई क्रिप्टोकरेंसी के दाम आसमान छू गए थे। हालांकि, Elcid का मामला निवेशकों के उन्माद का नहीं है। अलबत्‍ता, सोमवार को BSE और NSE की ओर से आयोजित एक विशेष नीलामी का नतीजा है। यह नीलामी निवेश होल्डिंग कंपनियों में मूल्य की खोज के लिए की गई थी।

बुक वैल्‍यू थी 5,85,225 रुपये
SAMCO Securities के अनुसार, 2011 से Elcid का शेयर सिर्फ 3 रुपये पर बिक रहा था। लेकिन, उसकी बुक वैल्यू 5,85,225 रुपये थी। इस बड़े अंतर के कारण मौजूदा शेयरधारक बेचने को तैयार नहीं थे। इसके चलते 2011 से कोई ट्रेडिंग नहीं हुई थी।

होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्य और बुक वैल्यू के बीच के अंतर को कम करने के लिए सेबी ने शेयर बाजारों को उन होल्डिंग कंपनियों के लिए एक विशेष नीलामी सत्र आयोजित करने को कहा था, जिनके शेयर उनके बुक वैल्यू की तुलना में बहुत कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे।Elcid के शेयर में भी शायद ही कोई कारोबार हुआ हो। इस विशेष सत्र के कारण शेयर का सही मूल्य निर्धारित हुआ। इसके चलते 67 लाख फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का लाभ है।

Asian Paints में 1.28% हिस्सेदारी
Elcid Investments की Asian Paints में 1.28% हिस्सेदारी है। इसका मूल्य 3,616 करोड़ रुपये है। यह Elcid के कुल मार्केट कैप का 80% है। 2.3 लाख रुपये प्रति शेयर पर भी Elcid सिर्फ 0.38 के प्राइस-टू-बुक मल्टीपल पर कारोबार करता है।सिर्फ 4,725 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ Elcid अब भारत का सबसे महंगा शेयर (2.36 लाख रुपये प्रति शेयर) है। अब तक, MRF ही भारत का एकमात्र ऐसा शेयर था, जिसका प्रति शेयर मूल्य 1 लाख रुपये से अधिक था। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि शेयर की कीमत और वैल्यूएशन अलग-अलग अवधारणाएं हैं। ऊंचे शेयर मूल्य का मतलब महंगा होना नहीं है, ठीक उसी तरह जैसे कम शेयर मूल्य का मतलब सीधे तौर पर सस्ता होना नहीं है।

Latest articles

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

More like this

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...