7 C
London
Sunday, January 25, 2026
HomeUncategorizedबाप रे! 1 दिन में 66,92,535% की छलांग, इस शेयर ने सारे...

बाप रे! 1 दिन में 66,92,535% की छलांग, इस शेयर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

Published on

नई दिल्‍ली

एलसिड इन्‍वेस्‍टमेंट्स नाम के स्‍मॉलकैप शेयर ने शेयर बाजार में इतिहास रच दिया है। कंपनी के शेयर का दाम सिर्फ 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये हो गया। यह एक दिन में 66,92,535% की बढ़ोतरी है। इसके पहले यह कभी नहीं देखा गया। Elcid अब भारत का सबसे महंगा शेयर बन गया है। इसने MRF के 1.2 लाख रुपये के भाव को भी पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय शेयर बाजार में ऐसी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई। यह 2021 के क्रिप्टो उन्माद की याद दिलाता है, जब कुछ ही दिनों में कई क्रिप्टोकरेंसी के दाम आसमान छू गए थे। हालांकि, Elcid का मामला निवेशकों के उन्माद का नहीं है। अलबत्‍ता, सोमवार को BSE और NSE की ओर से आयोजित एक विशेष नीलामी का नतीजा है। यह नीलामी निवेश होल्डिंग कंपनियों में मूल्य की खोज के लिए की गई थी।

बुक वैल्‍यू थी 5,85,225 रुपये
SAMCO Securities के अनुसार, 2011 से Elcid का शेयर सिर्फ 3 रुपये पर बिक रहा था। लेकिन, उसकी बुक वैल्यू 5,85,225 रुपये थी। इस बड़े अंतर के कारण मौजूदा शेयरधारक बेचने को तैयार नहीं थे। इसके चलते 2011 से कोई ट्रेडिंग नहीं हुई थी।

होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्य और बुक वैल्यू के बीच के अंतर को कम करने के लिए सेबी ने शेयर बाजारों को उन होल्डिंग कंपनियों के लिए एक विशेष नीलामी सत्र आयोजित करने को कहा था, जिनके शेयर उनके बुक वैल्यू की तुलना में बहुत कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे।Elcid के शेयर में भी शायद ही कोई कारोबार हुआ हो। इस विशेष सत्र के कारण शेयर का सही मूल्य निर्धारित हुआ। इसके चलते 67 लाख फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का लाभ है।

Asian Paints में 1.28% हिस्सेदारी
Elcid Investments की Asian Paints में 1.28% हिस्सेदारी है। इसका मूल्य 3,616 करोड़ रुपये है। यह Elcid के कुल मार्केट कैप का 80% है। 2.3 लाख रुपये प्रति शेयर पर भी Elcid सिर्फ 0.38 के प्राइस-टू-बुक मल्टीपल पर कारोबार करता है।सिर्फ 4,725 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ Elcid अब भारत का सबसे महंगा शेयर (2.36 लाख रुपये प्रति शेयर) है। अब तक, MRF ही भारत का एकमात्र ऐसा शेयर था, जिसका प्रति शेयर मूल्य 1 लाख रुपये से अधिक था। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि शेयर की कीमत और वैल्यूएशन अलग-अलग अवधारणाएं हैं। ऊंचे शेयर मूल्य का मतलब महंगा होना नहीं है, ठीक उसी तरह जैसे कम शेयर मूल्य का मतलब सीधे तौर पर सस्ता होना नहीं है।

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this

ब्रिज के नीचे कार में बैठकर बना रहे थे डकैती की योजना, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना...

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...