फरीदाबाद में पटाखे जलाने को लेकर विवाद, पीट-पीटकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या

फरीदाबाद,

फरीदाबाद के सेक्टर-18 इलाके में पटाखे जलाने को लेकर हुए झगड़े में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र करीब 65 साल थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के बेटे विनोद राय ने बताया कि वह सेक्टर-18 में अपने पिता के साथ रहता है. दिवाली की रात करीब पौने एक बजे हंगामा सुनकर उनकी नींद खुल गई. उसने देखा तो पड़ोसी धीरज और उसके दोस्त उसके पिता बच्चन राय को पीट रहे थे. इसके बाद उसने किसी तरह अपने पिता को बचाया.

बुजुर्ग को अकेला देखकर किया हमला
झगड़े के बारे में पूछने पर पता चला कि पड़ोसी धीरज और उसके दोस्त रात साढ़े 12 बजे उसके घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. इससे तेज आवाज और धुआं निकल रहा था. उनके पिता हृदय रोगी थे, इसलिए उन्होंने धीरज और उसके दोस्तों को पटाखे जलाने से रोका था. इससे गुस्साए धीरज और उसके दोस्तों ने पिता को अकेला देखकर उन पर हमला कर दिया.

पुलिस एक-दूसरे के इलाकों को लेकर उलझती रहीं
इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं. विनोद की पत्नी ममता के मुताबिक, उन्होंने पुलिस को भी फोन किया था. तीन पीसीआर गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन वे एक-दूसरे के इलाकों को लेकर उलझती रहीं. फिर करीब 1 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद बुजुर्ग बच्चन राय को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में धीरज समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह… वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना

नई दिल्ली, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को निधन हो …