बेंगलुरु,
लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) स्कैम केस में 6 नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इस केस में सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम से 25 अक्टूबर को पूछताछ हुई थी.
इससे पहले मंगलवार (29 अक्टूबर) को MUDA के पूर्व कमिश्नर डीबी नटेश को हिरासत में लिया गया था, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैसूर भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की थी.
2020 से 2022 तक के अपने कार्यकाल के दौरान नटेश ने सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को 14 प्लॉट्स आवंटित किए थे. हालांकि इन प्लॉट्स को पार्वती ने बाद में बीच वापस करने का फैसला लिया था.