लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पण किया पारण

भोपाल।

महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार को सूर्यदेव की आराधना एवं छठ मैया की उपासना हेतु उदीतमान सूर्य को संध्या अर्घ्य देकर उपास किया गया. छठी मैया के इस महापर्व में साक्षात देव सूर्य भगवान को बांस के बने सूप में ठेकुआ, गन्ना, संतरा, सेव, मह्तावी, केला, मुली, सुथनी, हल्दी, नारियल, पुआ, लडुआ जैसे प्रकृति प्रदत अनाजों को पूर्ण पवित्रता एवं स्वच्छता के साथ परंपरागत रूप से तैयार प्रसाद के साथ पवित्र जल के कुंड में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. अर्घ्य देते समय श्रद्धालू भक्त एवं परिजनों ने दूध ढारकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। आयोजन समिति के संयोजक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस महापर्व के सफल एवं पवित्रता के साथ आयोजन के लिए छठ पूजा आयोजन समिति एवं बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष 65वे आयोजन में विशेष व्यवस्था की गयी थी।

About bheldn

Check Also

जोन—14 में स्वास्थ्य अमले ने 21 प्रकरण बनाए, वसूला जुर्माना

भेल भोपाल। नगर निगम के जोन क्रमांक—14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमांक 56 में पालीथीन व …