गुजरात : BJP महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने की खुदकुशी, घर पर मिला शव

सूरत ,

गुजरात के सूरत शहर से भाजपा महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने घर पर पंखे ले लटकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 30 की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने रविवार को भीमराड गांव में स्थित अपने घर पर आत्महत्या की.

पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी से पहले दीपिका ने भाजपा पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर अपने डिप्रेशन में होने की बात कही थी. इसके बाद चिराग ने दीपिका के बच्चों को कॉल कर इस बारे में बताया और तुरंत उनके घर पहुंचा. लेकिन जब तक दरवाजा तोड़ा गया, दीपिका ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.

भाजपा महिला मोर्चा की नेता ने की खुदकुशी
भाजपा पार्षद चिराग सोलंकी ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. इसके बाद दीपिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूरत पुलिस ने कहा कि दीपिका पटेल की कॉल डिटेल और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से फांसी में इस्तेमाल दुपट्टे को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल, परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं और परिवार में किसी भी तरह का विवाद या ब्लैकमेलिंग का मामला सामने नहीं आया है. जांच पूरी होने के बाद सुसाइड की असली वजह का खुलासा होगा.इस घटना पर डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक दीपिका पटेल के बच्चों और उनके पति से लेडी ऑफिसर ने पूछताछ की. परिवार की तरफ से किसी पर शंकर व्यक्त नहीं किया गया. खुदकुशी के कराणों का पता लगाया जा रहा है.

About bheldn

Check Also

Army Day Parade में दिखा हाईटेक रोबोट ‘डॉग्स’ का जलवा, बढ़ाएंगे सेना की पावर

नई दिल्ली, भारतीय सेना ने आर्मी डे परेड में रोबोटिक डॉग्स को भी शामिल किया …