— सड़कों में बढ़ता अतिक्रमण कर रहा भोपाल की सुंदरता को प्रभावित
— ओरा मॉल के आसपास बढ़ते अतिक्रमण से रहवासी परेशान
भेल भोपाल।
राजधानी भोपाल में नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कई क्षेत्रों में अतिक्रमण दिनों—दिन बढ़ता जा रहा जो भोपाल की सुंदरता को प्रभावित करने के साथ साथ रहवासियों के लिये भी मुसीबत बन रहा है। लोगों का कहना है कि कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के चलते पैदल चलना भी मुसीबत बना हुआ है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगर निगम क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिम्मेदार विभाग कार्यवाई करता नजर नहीं आ रहा। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला ओरा मॉल स्थित क्षेत्र से निकलकर सामने आया जहां दुकानदारों ने दुकान के सामने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते रहवासियों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि भोपाल नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित करें।