MP : ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार भी नहीं आई काम, लड़के के पिता ने कर्ज लेकर बचाई लाज, जानें मामला

अशोकनगर

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चंदेरी में आयोजित होने वाले कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत होने वाले सम्मेलन कैंसिल होने से एक परिवार पर मुसीबत टूट पड़ी। दरअसल, इस सम्मेलन में होने वाली शादी करने वाले परिवारों को अब संकट का कारण बन गया। इसकी शिकायत भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई। लेकिन, वह शिकायत भी अब काम नहीं आई और फिर मजबूरन परिवार ने कर्ज लेकर विवाह करने धर्मशाला की व्यवस्था की है।

दरअसल, पूरा मामला मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का है। यहां चंदेरी निवासी महादेव प्रसाद कलरया की बेटी मोना की शादी अशोकनगर के मगरदा चौराहा निवासी रमेश कोरी के पुत्र संजू के साथ तय हुई। ऐसे में चंदेरी नगर परिषद ने कन्यादान विवाह योजना के तहत 13 दिसंबर को विवाह सम्मेलन की तारीख तय की गई और फिर कुछ कारणों के चलते सम्मेलन निरस्त कर दिया गया। इसके चलते परिवार पर टूटा संकट

सम्मेलन कैंसिल होते ही आई मुसीबत
सम्मेलन के कैंसिल होते ही परिवार पर मुसीबत आ गई। इसके बाद परिवार ने मामले की शिकायत ज्योतिरादित्य सिंधिया से की । लेकिन, कई दिन बीतने के बाद भी उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही कोई सूचना उस परिवार को मिली। इसकी वजह से अब लड़के के पिता ने कर्ज लेकर विवाह करने के लिए धर्मशाला की है।

शादी में 8 दिन शेष
ऐसे में तारीख तय होने की वजह से दोनों ही परिवारों ने रिश्तेदारों में निमंत्रण पत्र बांट दिए थे। इसके बाद अब परिवार को मजबूर होकर समाज और रिश्तेदारों में इज्जत बचाने लड़की के पिता को कर्ज लेना पड़ा है। इतना ही नहीं वह अशोकनगर में लड़की वालों को बुलाकर विवाह कर रहे हैं।

About bheldn

Check Also

’20 साल में MP में परिवहन विभाग में 15 हजार करोड़ का घोटाला’, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

भोपाल भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त की रेड RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा …