एमपी के मंत्री पर फिर लटकी तलवार, घोटाले में एफआईआर कराने कोर्ट जा रही कांग्रेस

भोपाल

मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग पर एक बार फिर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस उनपर एफआईआर दर्ज कराने अब कोर्ट की शरण ले रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने मंत्री सारंग को नर्सिंग घोटाले का मास्टरमाइंड बताया और कहा कि कांग्रेस उन्हें छोड़ेगी नहीं, उनके खिलाफ हर हाल में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। छतरपुर में छात्र द्वारा प्रिंसीपल की हत्या की वारदात का जिक्र करते हुए उन्होंने सीएम मोहन यादव पर भी हमला बोला। पटवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था की ऐसी चुनौतियों के समय सीएम बिलियर्ड्स खेल रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्सिंग घोटाले का भी मुद्दा उठाया। इस मामले में प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग को मास्टरमाइंड बताते हुए उनपर जोरदार हमला किया। पटवारी ने कहा कि सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए अब कांग्रेस कोर्ट जाएगी। हम इस मामले को छोड़ेंगे नहीं।

जीतू पटवारी ने बताया कि मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर कराने के लिए हमने पुलिस को आवेदन दिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नर्सिंग घोटाले में सारंग को खुद ही इस्तीफा दे देना था अथवा सीएम मोहन यादव को उनसे इस्तीफा मांग लेना था लेकिन ये दोनों ही काम नहीं हुए। अब मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार को जमकर घेरा। खासतौर पर दलितों के साथ छुआछूत, हत्या और मारपीट के मामले उठाए। दलितों पर अत्याचार के कई मामले गिनाते हुए बीजेपी सरकार को दलित विरोधी बताते हुए प्रहार किया।

About bheldn

Check Also

वन विहार में गूंजेगी गिर शेर जोड़े की दहाड़, जूनागढ़ जू से आए लॉयन, बदले में MP से भेजे गए दो टाइगर

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार अभ्यारण में अब गिर के शेरों …