नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान ‘गांव देहात बचाओ अभियान’ चलाकर दिल्ली में विरोध कर रहे हैं। रविवार को किसानों ने दिल्ली के वेस्ट इंक्लेव मेट्रो स्टेशन का नाम बदला। किसानों ने वेस्ट इंक्लेव मैट्रो स्टेशन का नाम काली स्याही से मिटाकर मंगोलपुर कला मेट्रो स्टेशन लिखा। किसानों की यह यात्रा अभी तक दिल्ली के 300 से ज्यादा गांव में जा चुकी है।
किसानों ने मेट्रो स्टेशन का नाम बदला
पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार को दी चेतावनी गांव की जमीन पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम गांव के नाम पर ही हो। उन्होंने वेस्ट इंक्लेव मैट्रो स्टेशन का नाम काली स्याही से मिटा दिया और उसकी जगह मंगोलपुर कला लिख दिया। किसानों ने सरकार से मांग कि दिल्ली के गांव का नाम और निशान मत मिटाओ। गांव की जमीन पर बने मेट्रो स्टेशन का नाम गांव के नाम पर ही हो।
सरकार को दिया 22 दिसंबर तक का अल्टीमेटम
इससे पहले शनिवार को किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो सभी गांव के लोग आगामी चुनाव के बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही 22 दिसंबर को दिल्ली के गावों के किसान एकजुट होकर महापंचायत करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। किसानों का कहना है कि दिल्ली के गांवों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन सरकारों के कान पर जूं नहीं रेंग रही।