18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभोपालकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया वादा, गुना-रुठियाई मेमू को दिखाई...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया वादा, गुना-रुठियाई मेमू को दिखाई हरी झंडी

Published on

अशोकनगर

दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां की जनता को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बीना से गुना स्टेशन तक चलाई जाने वाली मेमू ट्रेन की सेवा का विस्तार किया है। उसको रुठियाई तक बढ़ाते हुए शुक्रवार के दिन मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अशोकनगर से विदा किया। इस ट्रेन को रुठियाई तक चलाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे।

भारतीय रेलवे की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर हरी झंडी दिखाई। इस मेमू ट्रेन के रूठियाई तक बढ़ने से इंदौर आने जाने वाले छात्र छात्राओं व्यापारियों के साथ जनता सीधे जुड़ सकेंगी। इसके साथ में इस रेल्वे ट्रैक पर चल रही 13 ट्रेनों का स्टॉपेज कराया 11,12,13,14 में स्टॉपेज हो जाएंगे।

पिता के सपने पूरे होते देख मन को होती है खुशी
सिंधिया ने कहा कि पूज्य पिताजी के स्वप्न को पूरा होता देख मन को अत्यंत प्रसन्नता होती है। गुना-अशोकनगर वासियों की तरफ से मेमू ट्रेन के विस्तार की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक और वचन पूरा किया।

टेंट सिटी में बैठ देखा कार्यक्रम
रूठियाई को मेमू ट्रेन देने की सौगात से पहले सिंधिया रात में चंदेरी में बने टेंट सिटी में गए थे। वहां बैजू बाबरा नाटकीय तौर पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। इसके साथ ही कहा कि चंदेरी विश्व पटल पर आ रहा है। इसके बाद शुक्रवार को अशोकनगर पहुंच कर लोकसभा में जीत दिलाने वाले हर उस कार्यकर्ता का सम्मान किया। जिन्होंने बूथ स्तर पर संसदीय चुनावों में सिंधिया की जीत में भरपूर कोशिश की थी।

13 साल की उम्र में गए रेल भवन की यादें हुई ताजा
मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे सिंधिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रेल विभाग के सभी अफसरों के साथ मेरा एक प्यार का भावनात्मक संबंध है। मेरे पूज्य पिताजी की इस देश की रेल की सुविधा की ट्रैक्स के लिए, इंजन के लिए, एक एक यात्री की सुविधा के लिए जी जान लगाई। जिसमें देश में विदेशी क्षमता से ज्यादा नई तकनीक नया नवाचार विचारधारा उत्पन्न की रेल्वे परिवार मेरा परिवार भी है। जब जब रेल भवन में जाता हूं तो मैं पहली बार रेल भवन 13 साल की उम्र में गया था तो वो यादें वापस आती हैं।

‘मेरे सांसद बनने से पहले अशोकनगर स्टेशन पर कौए बोलते थे’
सिंधिया ने कहा कि पहली बार सांसद बना था। तब सन 2002 में इसी स्टेशन पर आया था। यहां कौआ बोलते थे। एक ट्रेन नहीं रुकती थी पर अब एक ट्रेन नहीं लेकिन दस-दस ट्रेन रुकती है। आज उसी अशोकनगर स्टेशन से मेरी जनता देश के एक एक कोने में जा पाती है। उस समय में गुना-बीना शटल की ट्रेन के लिए तरस रहे थे। मेरे पूज्य पिताजी के समय में यातायात पुल टूटने के साथ यहां पर चलने वाली ट्रेन की शुरूआत की थी जो आज अब स्थाई बन गई है। उस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...