नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के लोगों से कहा, ‘मैं आज यहां आपको यह बताने आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। 5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है। मैं कहता हूं कि AAP दिल्ली के लिए आपदा बनी है लेकिन अरविंद केजरीवाल AAP के लिए आपदा बन गए हैं क्योंकि केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती हैं।
उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए आगे कहा, ‘जिन लोगों ने अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करके भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया और सत्ता में आए, आज उन लोगों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि देश की सभी सरकारों के भ्रष्टाचार करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा, ‘5 फरवरी भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस है, 5 फरवरी झुग्गियों को गंदगी और गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का दिन है, 5 फरवरी असंवेदनशील और झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का दिन है।’
शाह ने दिल्ली की जनता को क्या गारंटी दी?
अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम बीजेपी करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं।हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया।’