संभल में बुलडोजर एक्शन जारी, अब पापमोचन तीर्थ को जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया

संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल में नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। इससे अवैध अतिक्रमण की जद में आए मकान या फिर चबूतरे आदि वालों में हडकंप मचा हुआ है। दरअसल, शनिवार को पापमोचन तीर्थ को जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हटाए जाने का कार्य किया गया। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ सदर एसडीएम वंदना मिश्रा और टीम पहुंची और अतिक्रमण को हटाया गया।

बीते दिन डीएम डॉ. राजेन्द्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पापमोचन तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया था। जहां अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। डीएम ने एसडीएम को उक्त अवैध अतिक्रमण से संबंधित जांच सौंपी थी। शनिवार को नगर पालिका टीम के साथ एसडीएम वंदना मिश्रा खुद पहुंचीं और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। जहां बुलडोजर एक्शन देख सराय मोहल्ले में अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

संभल बावड़ी पर बने मकान को तोड़ा गया
दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को बावड़ी की जद में आए अवैध मकान बनाने को लेकर भी नगर पालिका ने 24 घंटे में मकान तोड़ने का नोटिस नगर पालिका ने नोटिस चस्पा किया था। यहां डीएम ने ऐतिहासिक स्थल से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। वहीं, मकान रह रही महिला से नगर पालिका की टीम ने नोटिस देने के साथ मकान खाली करने की बात कही थी। इसके बाद मकान स्वामी द्वारा मकान खाली करने के पश्चात मकान की बनी दीवार को हथौड़े से तोड़ना शुरू किया गया। शनिवार को मकान तोड़ने का काम जारी रहा।

अपने मकान की दीवार को टूटते देख मकान में रह रही महिला रोती बिलखती नजर आई। हालांकि, महिला को नगर पालिका और अन्य जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया कि जिसने आपको यह मकान बेचा है, उन पर एफआईआर लिखवाइए, ताकि ऐसे भू माफियों पर जांच के बाद कार्रवाई हो सके।

About bheldn

Check Also

नाम शरीफुल इस्लाम, उम्र 31 साल… सैफ पर हमला करने वाले के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में जानलेवा हमला करने वाले मोहम्मद …