9.6 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeखेलश्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स टीम के नए कप्तान... सलमान खान ने...

श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स टीम के नए कप्तान… सलमान खान ने बिग बॉस में किया ऐलान

Published on

चंडीगढ़,

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने अपने नए कप्‍तान का ऐलान कर दिया है. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी है. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान काफी अलग तरीके से किया है. उन्होंने यह ऐलान टीवी शो बिग बॉस के जरिए किया है. शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने प्रोग्राम के जरिए पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान किया.

इस शो में सलमान खान के साथ बतौर मेहमान श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह नजर आए. उन्होंने शो में काफी मस्ती भी की. बता दें कि इससे पहले बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें यह संकेत दे दिए थे कि सलमान खान पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान करने वाले हैं. यह सच भी हुआ.

श्रेयस ने पिछली बार कोलकाता को चैम्पियन बनाया
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR टीम को एक दशक के बाद अपना तीसरा IPL खिताब दिलाया था. हालांकि केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर IPL मेगा ऑक्‍शन में उतरे, जहां पंजाब फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा. वहीं फ्रेंचाइजी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया.

पंजाब किंग्‍स अब तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत सकी है. यह टीम IPL 2014 के फाइनल में पहुंची थी, मगर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली KKR ने हरा दिया था.श्रेयस ने अब तक IPL में कुल 115 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 32.24 के दमदार औसत से 3127 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 फिफ्टी जमाई हैं. इससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं.

रिटेन- शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़).
खरीदे- अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this