विराट के दिन लद गए, नया सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ ढूंढो गौतम गंभीर, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में मिली असफलता के बाद कई खिलाड़ियों का भविष्य अब खतरे में पड़ गया है। रोहित शर्मा के लिए लगभग टेस्ट क्रिकेट में उम्मीदें खत्म हो गई है जबकि विराट कोहली करियर भी अधर में लटका हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को अब जुलाई में टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर रोहित और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने में सफल रहे हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड का मानना है कि अब इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम में वापसी कर पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। विराट कोहली के लिए पिछला साल बहुत ही खराब रहा उन्होंने सिर्फ 24 की औसत से 414 रन बनाए। इसी वजह से लॉयड मानते हैं कि विराट कोहली का करियर अब अधर में लटक गया है। ऐसे में अब गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को नए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की खोज करनी होगी।

विराट कर चुके हैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
डेविड लॉयड ने टॉक स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, विराट कोहली जानते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे चुके हैं। विराट कोहली अगर इंग्लैंड आते हैं तो उन्हें पता है कि वे कहां होंगे। ऑफ स्टंप के ठीक बाहर और बिजनेस एरिया स्लिप होगा। 36 साल की उम्र में विराट को पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए। अब समय आ गया है कि चयनकर्ताओं को कड़े फैसले लेने होंगे। विराट मेरे द्वारा देखे गए महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब उनका समय समाप्त हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘जब आप महान क्रिकेटरों के बारे में बात करते हैं तो एक चीज जो बाकियों के पास नहीं है वह है वक्त। उनके पास जो समय था वह चला गया है। यह उम्र के साथ आता है। हर कोई आपको बताता है कि आपको क्या करने की जरूरत है। जैसे कि गेंद को छोड़ना और अंत तक देखना, लेकिन इसके बावजूद आप एक ही तरह की बार-बार गलती दोहराते हैं तो यह संकेत होता है कि अब आपका समय समाप्त हो गया है।

इंग्लैंड में चूके तो विराट का करियर खत्म
डेविड लॉयड का मानना है कि अगर कोहली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाते हैं तो उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। श्रेयस अय्यर टेस्ट से बाहर हो गए हैं और केएल राहुल रोहित के जाने के बाद खुद को ओपनर बल्लेबाज के रूप में मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत को नंबर 5 पर अपना बुलावा मिल गया है और शुभमन गिल नंबर 3 पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इसके अलावा डेविड लॉयड का मानना है कि भारतीय टीम बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में अगरकर के नेतृत्व वाली बीसीसीआई की चयन समिति अब भविष्य के बारे में सोचे ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को मौका दें, जिससे की भारतीय टीम भविष्य को लेकर खुद को तैयार करें।

About bheldn

Check Also

तेजी से खिसक रहा पृथ्वी का चुंबकीय उत्तरी ध्रुव, वैज्ञानिकों ने अपडेट की पोजिशन, जानें कहां पहुंचा

न्यूयॉर्क अगर आप नेविगेट करने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो …