दूसरी सिम वाले दें ध्यान, 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं करवाने पर एक्टिव रहेगा नंबर ? TRAI ने दिया जवाब

रिचार्ज करवाए बिना भी सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रह सकती है ? खबरों में ऐसी चर्चाएं काफी तेज हो रही हैं। ऐसी खबरें सामने आने के बाद TRAI भी एक्टिव हो गई है और उसने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। TRAI ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। TRAI ने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि 90 दिनों तक बिना रिचार्ज करवाए कनेक्शन नहीं कटेगा।

20 रुपए का बैलेंस होना अनिवार्य
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड एक्टिव रहता है। यानी आपको 90 दिनों तक कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है। अब TRAI ने इसको लेकर नया ‘X’ भी किया है। इसमें उन्होंने फैक्ट चेक किया है और कहा है कि ऐसा कोई भी दावा कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। अभी सिम कार्ड को एक्टिवेट रखने का एक नया नियम आया है। इसमें कहा गया है कि अगर आपको सिम कार्ड एक्टिव रखना है तो 20 रुपए का बैलेंस होना अनिवार्य है।

TRAI ने दिया जवाब
ऐसा नहीं होने की स्थिति में TRAI की तरफ से एक्शन लिया जाएगा और सिम कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसे करीब 11 साल पहले लागू किया गया था। अब इसमें कहा गया है कि मिनिमम बैलेंस के लिए आपके सिम कार्ड में बैलेंस होना चाहिए। TRAI ने सर्विस वाउचर लाने के लिए भी कंपनियों को कहा है। ऐसा होने की स्थिति में उन्हें सर्विस के लिए भुगतान करना होगा। अभी ऐसे प्लान्स भी कंपनियों की तरफ से लाए गए हैं, जिसके तहत यूजर्स केवल वॉयस और SMS के लिए पैसे दे सकते हैं। इसके अलावा बेनिफिट्स हासिल करने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करवाना होगा।

About bheldn

Check Also

चीन ने दे दिया ऐपल को झटका, Nvidia ने मारी बाजी, $5 ट्रिलियन की होड़ में कौन है सबसे आगे?

नई दिल्ली आईफोन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल को चीन ने तगड़ा …