चांदनी चौक चलिए… 25000 की जैकेट पहनने वाले दावे पर अरविंद केजरीवाल का प्रवेश वर्मा को करारा जवाब

नई दिल्ली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में केजरीवाल की जैकेट को लेकर आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग बढ़ गई हैं। मफलर को लेकर चर्चा में रहने वाले केजरीवाल अब अपनी जैकेट को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों में वह कई बार एक हरे रंग की जैकेट पहने नजर आए है।

इस जैकेट को लेकर नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केजरीवाल के प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है। केजरीवाल पर तंज कसते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह जैकेट 25 हजार रुपये की है। अब खुद अरविंद केजरीवाल ने इस पर सफाई दी है। केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ‘वो जैकेट चांदनी चौक में ढाई हजार में मिलती है। आजकल मैं देख रहा हूं कि बीजेपी चुनाव इस बात पर लड़ रही है कि केजरीवाल की जैकेट 25 हजार रुपये की है। केजरीवाल के जूते ऐसे हैं। वह जो जैकेट में पहन रहा हूं इन लोगों को ढाई हजार में दिला दूंगा चांदनी चौक में।’

कैसे चर्चा में आई केजरीवाल की जैकेट?
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, ‘मफलर को यमुना में बहा दिया, अब सर जी 25,000 का जैकेट पहनते है।’ उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर के साथ GANT ब्रैंड की जैकेट की ऑनलाइन कीमत भी दिखाई। बीजेपी के कई नेताओं और समर्थकों ने भी इसे शेयर किया।

About bheldn

Check Also

पंजाब पुलिस ने दिल्ली में AAP चीफ अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की आपत्ति के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल …