भोपाल,
मध्य प्रदेश के इंदौर में अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 27 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की महारैली से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवनिर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन कर नाम अबंडेकर ब्रिज रख दिया है. इससे पहले इस फ्लाईओवर को जीजी ब्रिज नाम दिया गया था. महू में 4 दिन बाद 27 तारीख को कांग्रेस की महारैली है. जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली जाएगी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया. लेकिन बड़ी बात यह कि अब तक सरकारी होर्डिंग्स से लेकर पत्रों में यहां तक की कार्यक्रम के मंच पर इस फ्लाईओवर का नाम जीजी एलिवेटेड कारिडोर रखा गया था, लेकिन गुरुवार को अचानक मंच से डॉक्टर मोहन यादव ने इसका नाम जीजी से बदलकर बाबा अंबेडकर कर दिया.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने अंबेडकर जी के पंच तीर्थ की स्थापना की. अंबेडकर जी के जन्म स्थान महू में भी हमने पवित्र धाम बनाने का काम किया. अंबेडकर जी ने जहां शिक्षा ली, उसका अभी स्मारक बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं, अंबेडकर जी ने जहां कार्य किया और जहां शरीर त्यागा. इसके अलावा जहां इंग्लैंड में पढ़ाई की, उन सभी पांच जगह तीर्थ बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने किया है.
ऐसे में हम जब ब्रिज बना रहे हैं तो इस ब्रिज का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर करने की घोषणा करते हैं. सीएम ने कहा कि यह 154 करोड़ रुपये की लागत से बना भोपाल का सबसे लंबा फ्लाई-ओवर है. जिसे ‘अंबेडकर ब्रिज’ नाम दिया गया है. करीब पौने तीन किलोमीटर लंबा यह फ्लाई-ओवर शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार लाने में मददगार होगा.
साथ ही पीक आवर्स में यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. इससे करीब 60 फीसदी ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा. फ्लाई-ओवर से एक रास्ता डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स पर स्थित सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.