अश्विन की जगह भरना… दिग्गज स्पिनर से तुलना पर क्या बोले वरुण चक्रवर्ती, जवाब से जीत लिया दिल

नई दिल्ली

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविचंद्रन अश्विन से तुलना पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि वो अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां ऐसी बातें होनी चाहिए। अश्विन ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इस दिग्गज स्पिनर के फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

अश्विन से तुलना करना बड़ी बात
रविचंद्रन अश्विन की तरह वरुण चक्रवर्ती भी तमिलनाडु से ही आते हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने के बाद से कमाल की बॉलिंग की है।अश्विन से अपनी तुलना पर वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले कहा, ‘उनकी तुलना मेरे से करना बहुत बड़ी बात है। अश्विन ने तीनों प्रारूप खेले हैं। मैं अभी वापसी कर रहा हूं। मैं उस स्तर पर नहीं पहुंचा जहां मेरी तुलना उनसे की जा सके। हर कोई जब वो भारतीय टीम में जगह बनाता है, तो लंबे समय तक खेलना चाहता है। मेहनत मुझे जहां तक ले जा सकती है, ले जाए। यह बेहतर है। मैं किसी की जगह भरने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने 500 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। मैं अभी तक करीब भी नहीं हूं।’

वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में वापसी की। तब ससे वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 33 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर ने वापसी के बाद से 8 टी20 मैच में भारत के लिए 11.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने तीन विकेट झटके थे। तीन गेंद के भीतर हैरी ब्रूक और लियान लिविंगस्टोन को आउट कर उन्होंने मैच का रुख बदल दिया था।

हर बल्लेबाज के लिए करते हैं प्लानिंग
चेन्नई में दूसरे टी20 के दौरान अपनी रणनीति के बारे में बोलते हुए, चक्रवर्ती ने कहा कि योजनाएं हमेशा की तरह ही रहेंगी और वो इस बात पर भी ध्यान देंगे कि बल्लेबाज उन्हें कैसे खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘असल में आपके पास कुछ बल्लेबाजों के लिए कुछ खास योजनाएं होती हैं और बस इतना ही होगा। लेकिन, अगर वो कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह अधिक सहज होगा।’

About bheldn

Check Also

413 दिनों का इंतजार हुआ खत्म… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत

नागपुर: टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ …