MP: शादी के 30 साल बाद पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, आहत पति ने खाया जहर

भोपाल ,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां शादी के 30 साल बाद पत्नी ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. इससे आहत होकर पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

यह घटना अवधपुरी थाना क्षेत्र की है, 52 वर्षीय राजीव गिरी सौम्य स्टेट कॉलोनी में रहते थे. मूल रूप से रायसेन जिले के रहने वाले राजीव की शादी 30 साल पहले जानकी गिरी से हुई थी. 26 जनवरी को उनकी पत्नी ने महिला थाने में उनके खिलाफ धारा 498 के तहत दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया.

इस आरोप के बाद राजीव बेहद तनाव में आ गए और करीब 5 दिनों तक परेशान रहने के बाद 1 फरवरी को उन्होंने आत्महत्या कर ली. मृतक राजीव गिरी के परिवार में उनकी पत्नी और दो संतानें हैं. बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा 25 साल का है.

मरते पति को छोड़ पुलिस के पास पहुंची पत्नी
अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि इस घटना का सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब राजीव जहर खाने के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, तब उनकी पत्नी पुलिस थाने पहुंचकर उनके खिलाफ और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रही थी. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, इसलिए जहर खा लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने तुरंत एक कांस्टेबल को अस्पताल भेजा ताकि राजीव का बयान लिया जा सके, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. आधे घंटे बाद राजीव ने दम तोड़ दिया, फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

About bheldn

Check Also

2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है क्षुद्रग्रह, नासा ने कहा- पहले से ज्यादा बढ़ी टक्कर की संभावना, कितना खतरा!

न्यूयॉर्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि 2032 में एक विशाल क्षुद्रग्रह के …