चाचा विधायक थे! भतीजी ने बॉयफ्रेंड से 25 लाख कैश, 55 लाख के गिफ्ट लिए… अब शादी से इनकार

उज्जैन,

एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत की है और सबूत भी दिए हैं.

पीड़ित ने सुनाया किस्सा
पूरे मामले को लेकर पीड़ित पवन शुक्ला ने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सिरमौर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी. जिसके बाद युवक-युवती करीब आ गए. इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई. इसके बाद युवती प्रेमिका की तरह रहने लगी.

कई जगह से मंगवाए गिफ्ट
युवक-युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में युवती ने बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक से तकरीबन 25 लख रुपए अपने खाते में डलवाए. साथ ही तकरीबन 55 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाए. जब युवती को यह लगने लगा कि युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा तो प्रेमिका ने युवक से किनारा करना शुरू कर दिया.

पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की. पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने 50 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है.

About bheldn

Check Also

अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा

टीकमगढ़, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, …