नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है। वहीं सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए जैसे ही टिकट की बिक्री शुरू हुई बाराबती क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा और भगदड़ की स्थिति बन गई है। ऐसे में पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।
बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में टिकट खरीदने आए फैंस अनियंत्रित होकर काउंटर पर चढ़ने लगे थे। ऐसे में पुलिस को बुलाना पड़ गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस ने फैंस पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने फैंस पर नियंत्रण बनाया तब जाकर मामला शांत हो सका। बता दें कि कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन टिकट की बिक्री हो रही है, जिसे फैंस वहां जाकर आसानी से खरीद सकता है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
टिकट बिक्री के दौरान हुई भगदड़ को लेकर यह कहा जा रहा है कि प्रशासन ने लापरवाही बरती है। प्रशासन का इंतजाम सही नहीं था। इस भगदड़ में करीब 10 लोग के बेहोश और 15 के घायल होने की खबर है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस पूरे मामले पर ओडिशा क्रिकेट की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अब प्रशासन सवाल के घेरे में आ गया है।
बता दें कि कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में 44,574 दर्शकों की क्षमता है। इसमें से 24,692 टिकट ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जबकि बाकी के टिकट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। कटक में लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही है। यही कारण है कि फैंस में भारी उत्साह देखे को मिल रहा है। आखिरी बार कटक में भारतीय टीम 2019 में वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरी थी।