12.2 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeभोपालट्रेनी आईएएस ने विधायक की मां और बहू को दिया धक्का, ड्राइवर...

ट्रेनी आईएएस ने विधायक की मां और बहू को दिया धक्का, ड्राइवर को घर में घुसकर मारा, ग्रामीणों ने घेरा तो मांगी माफी

Published on

मंडला

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक ट्रेनी आईएएस पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि ट्रेनी आईएएस अफसर ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट की। अधिकारी ने विधायक की मां को धक्का भी दिया। साथ ही भाई की कॉलर पकड़ कर धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके बाद एसडीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी। मामला शनिवार का है। घटना जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है।

बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान शनिवार को घर में घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। विधायक ने बताया कि गांव में एक लड़का गोशाला की भराई के लिए जेसीबी से मिट्टी खोद रहा था। इसी दौरान एसडीएम अकिप खान वहां पहुंच गए। एसडीएम को देखकर लड़का मेरे घर की में भागकर घुस गया।

दौड़कर घर में घुसे एसडीएम
लड़के का पीछा करते हुए एसडीएम भी मेरे घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने उस लड़के से मारपीट की। इसी दौरान एसडीएम ने मेरी मां और बहू को भी धक्का दिया। विधायक ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई अपराध था तो कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

एसडीएम ने मांगी माफी
मारपीट की इस घटना की खबर गांव में फैल गई। जिसके बाद सभी ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को मौके पर घेर लिया। जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को देनी पड़ी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस के मामले को शांत कराया। मामले को शांत करने के लिए एसडीएम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान गलतफहमी हो गई थी।

ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित जेसीबी ड्राइवर ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की है। ड्राइवर ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में

भोपाल ।अखिल भारतीय महा सभा एवं मध्य प्रदेश प्रांतीय इकाई के सानिध्य में देवास...

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...