शिवपुरी जनसुनवाई से सबक! शिविर में आए आवेदनों को सिंधिया ने संभाल कर बैग में रखा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिए निर्देश

अशोकनगर

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे हुए थे। यहां भी उन्होंने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना। पर यहां कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, एक दिन पहले पिछोर में हुई जनसुनवाई के बाद आवेदनों के साथ हुई लापरवाही के मामले के बाद सिंधिया ने सबक लिया है। उन्होंने मुंगावली के जनसुनवाई कार्यक्रम में उन आवेदनों को संभाल कर अपने बैग में रखते नजर आए।

रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए। यहां चंदेरी मे केंद्रीय विद्यालय की नवीन बिल्डिंग के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद मुंगावली में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हए। यहां से मिले सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन करवाया। इसके साथ ही व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर उन समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।

अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए मुंगावली में विशाल जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के हजारों लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याओं को सिंधिया ने गौर से सुना। इसके साथ ही उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

महाराज ने पिछोर वाकये से लिया सबक
इस कार्यक्रम में सिंधिया ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके आवेदन लेकर कहा कि आप के एक-एक आवेदन का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने पिछोर वाकये से सबक लेते हुए आवेदन किसी और को नहीं सौंपे, बल्कि उनको खुद ही व्यवस्थित तरीके से एक बैग में रखते नजर आए।

7 दिन के अंदर होगा समस्या का समाधान
सिंधिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने शिविर को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया। नागरिकों की सुविधा के लिए 2 पूछताछ केंद्र तथा 4 आवेदन पंजीयन केन्द्र बनाये गये। समस्याओं को अलग-अलग विभागों में विभाजित कर संबंधित टेबल तक पहुंचाया गया, ताकि उनका शीघ्र समाधान हो सके। इतना ही नहीं हर आवेदन का पंजीकरण गूगल शीट पर किया गया। साथ ही प्रशासन को निर्देशित किया गया कि हर संभव समस्या का 7 दिनों के भीतर निराकरण किया जाए।

जरूरतमंदों की समस्या का तुरंत किया समाधान
अपनी परेशानी लेकर शिविर में आए राममिलन नाम के युवक जो पीएम आवास योजना में पंजीकरण और अपनी बहन के लाड़ली बहना योजना में नामांकन के लिए परेशान थे। उन्हें तुरंत समाधान मिला। इस दौरान सिंधिया ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर कई जरूरतमंदों के बीपीएल कार्ड, पेंशन और राशन कार्ड बनवाए। जिससे जनता को राहत मिली और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हुआ।

About bheldn

Check Also

महाकुंभ में न जाएं, कृपया वापस लौट जाएं… कटनी से प्रयागराज तक 300 किमी लंबा जाम, पुलिस की खास अपील

रीवा प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर, कटनी, रीवा होते हुए प्रयागराज …