उत्साह के साथ मनाया गया रेवांचल बुंदेलखंडी गौर कुर्मी समाज का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह

भेल भोपाल।

रेवांचल बुंदेलखंडी गौर कुर्मी समाज का आठवां वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह धन्वंतरि पार्क, भेल, भोपाल में उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोपाल में निवासरत सभी सामाजिक बंधुओं का मिलन था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुर्मी गान और सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद मेधावी छात्रों और वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज सेवा में विशिष्ट योगदान दिया है। कार्यक्रम में स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा, जिला संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन शाम 4:00 बजे हुआ। इस अवसर पर चंद्रशेखर गौर, विमल गौर, कन्हैया लाल, सुरेश सुदामा प्रसाद गौर, गौरी शंकर गौर, नवनीत गौर, रघुवर दयाल गौर, राम मनोहर गौर, रामस्वरूप गौर, उपाध्यक्ष किशोर गौर, सचिव सचिन गौर, टीकाराम जब, विकास गौर, मनीष गौर उपस्थित थे। विमल गौर संरक्षक ने सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। एकजुट होकर हम समाज के विकास में योगदान कर सकते हैं। आइए, हम एक सशक्त और एकजुट समाज बनाएं।

आदेश गौर, अध्यक्ष ने कहा “हमारा समाज हमेशा से ही एकजुट और सशक्त रहा है। आज का यह कार्यक्रम हमें और भी मजबूत बनाएगा। मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि हम एक राज्य स्तरीय संगठन बनाएंगे। पुणे, बैंगलोर, दिल्ली जैसे शहरों में अलग-अलग संगठनों के साथ काम करेंगे। यह हमारे संगठन को मजबूत बनाने में मदद करेगा। हमारा लक्ष्य समाज के विकास के लिए काम करना है। हमें अपने संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है।

सचिन गौर, सचिव ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने जीवन के निर्णय लेने में सक्षम बनाना है। महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और उन्हें हिंसा और उत्पीड़न से बचाना। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाना और महिलाओं को समाज में समान अधिकार और अवसर प्रदान करना है।

किशोर गौर, उपाध्यक्ष ने कहा कि “हमारा जिला संगठन हमेशा से ही हमारे समाज के लिए काम करता रहा है। आज का यह कार्यक्रम हमें और भी मजबूत बनाएगा।”
होशंगाबाद जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारा जिला संगठन हमेशा से ही हमारे समाज के लिए काम करता रहा है। आज का यह कार्यक्रम हमें और भी मजबूत बनाएगा। मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हों।”
जिला अध्यक्ष, नर्मदापुरम ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना होगा। हमारे संस्कार और रीति-नीति हमारी पहचान हैं। इन्हें सही तरीके से अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपनी संस्कृति को जीवित रखना होगा।

About bheldn

Check Also

भारत की एतिहासिक विरासत और गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा से रूबरू हुए भेल कालेज के विद्यार्थी

भेल भोपाल। बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल के विद्यार्थियों ने भारत की एतिहासिक …