खरगोन
खरगोन जिले में एक सुसराल पक्ष ने मिसाल कायम की है। परिवार ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवाकर समाज में बड़ा ही सकारात्मक संदेश दिया है। कुंदानगर के भालसे परिवार ने रेखा की शादी पीथमपुर के राहुल सोलंकी से कराई। रेखा के पति सुधीर की साल 2023 को दुर्घटनावश मौत हो गई थी।
इस दौरान बहू पर आए दुख ससुर गंगाराम और सास पार्वती से नहीं देखे गए। उन्होंने बेटी समझकर रेखा का पुनर्विवाह कराने का फैसला लिया। शादी रविवार को दामखेड़ा के श्रीनाग देवता मंदिर में हुई। दोनों परिवारों के लोगों ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।
ससुराल पक्ष ने की भविष्य की चिंता
कुंदानगर में रहने वाले सुधीर भालसे छत से गिर गए थे। जिसके बाद उन्हे नहीं बचाया जा सका। इस हादसे के बाद उनकी पत्नी रेखा अकेली रह गईं थीं। रेखा के ससुराल वालों ने उनके भविष्य की चिंता की। उन्होंने रेखा को अपनी बेटी की तरह ही माना और उसका ख्याल रखा।
पीथमपुर में तय हुआ रिश्ता
इस फैसले से पहले परिजनों के साथ साथ सास-ससुर ने रेखा से बात की और उसकी रजामंदी ली। फिर पीथमपुर के रहने वाले राहुल सोलंकी से रिश्ता तय हुआ। राहुल रेखा से शादी के लिए तैयार हो गए।
मंदिर में सादगी से शादी
रविवार को दामखेड़ा के श्रीनाग देवता मंदिर में सादगी से शादी समारोह हुआ। इस मौके पर रेखा के मायके और ससुराल वाले, और राहुल के परिवार के लोग मौजूद थे। सभी ने नए जोड़े पर फूल बरसाए और तालियां बजाईं। नए जीवन की शुरुआत के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।