अमेठी
उत्तर प्रदेश की अमेठी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने नशे की हालत में अपने ही गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है। जब पीड़िता बुजुर्ग के बेटे और बहू निमंत्रण से वापस आए तब पीड़िता ने पूरी घटना अपनी बहू को बताई। पीड़िता के परिजनों ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है। जहां 24 साल के बहसी दरिंदे मोहम्मद इश्तियाक अली ने 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार निमंत्रण खाने गया था और बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी। इसके बाद गांव का ही रहने वाला इश्तियाक अली ने बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर पहले उसका मुंह दबा लिया। इसके बाद उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
आरोपी को हिरासत में लिया
आरोपी युवक दरिंदगी की सारी हदें पार कर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला पिछले तीन से चार सालों से बीमार चल रही थी और बिस्तर पर थी। तभी आरोपी मौका पाकर नशे की हालत में बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। वहीं अमेठी के थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला की बहू की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।