फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, मैक्रों से करेंगे बातचीत

पेरिस:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। पीएम मोदी इस दौरान पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे।

मजारग्यूज युद्ध कब्रिस्तान भी जाएंगे पीएम मोदी
दोनों नेताओं का बुधवार को मार्सिले में राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग द्वारा प्रबंधित मजारग्यूज़ युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करने और प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी कार्यक्रम है। उसी दिन बाद में, प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत अमेरिका जाएंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को दर्शाता एक वीडियो साझा किया। प्रवक्ता ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए पेरिस जा रहे हैं। भारत-फ्रांस के विशेष संबंधों के व्यापक पहलुओं पर एक नजर डालें।”

पीएम मोदी की यह छठी फ्रांस यात्रा
वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, यह मोदी की छठी फ्रांस यात्रा होगी। एक विशेष ब्रीफिंग में सात फरवरी को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया था।

एलिसी पैलेस में रात्रिभोज में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निवास एलीसी पैलेस में मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, जिसमें शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मैक्रों के साथ 11 फरवरी को एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मिसरी ने संवाददाताओं को बताया कि वह विशिष्ट और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय, दोनों प्रारूपों में चर्चा करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री का मैक्रों के साथ मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। दोनों नेता बाद में अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) स्थल कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना है जिसका भारत अन्य देशों के साथ हिस्सा है।

भारत-फ्रांस रणनीतिक राझेदारी के 25 वर्ष पूरे
पिछले वर्ष भारत और फ्रांस ने अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाई, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, असैन्य परमाणु मामले, अंतरिक्ष से लेकर व्यापार, अर्थव्यवस्था और वाणिज्य तक के सभी मुद्दे शामिल थे। मिसरी ने कहा कि अब संबंध नवाचार और प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद निरोध, स्वास्थ्य सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा और विकास सहयोग जैसे नए क्षेत्रों तक विस्तारित हो रहे हैं।

About bheldn

Check Also

उम्मीद है बूढ़े हो चुके दलाई लामा सही रास्ते पर लौटेंगे, पर बातचीत… चीन ने कौन सी शर्त रख दी

बीजिंग चीन को उम्मीद है कि दलाई लामा ‘सही रास्ते पर लौट सकते हैं।’ इसके …