प्रयागराज,
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ और व्यवस्था को संभलने के लिए योगी सरकार ने कई अधिकारियों को कुंभ के लिए रवाना किया है. इनमें एमडी विद्युत आशीष गोयल सहित आधा दर्जन अधिकारियों को कुंभ में जिम्मेदारी संभालने के लिए तत्काल भेजा गया. इन अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों के अधिकारी भी शामिल हैं.
प्रशासन सतर्क
प्रयागराज में सबसे बड़ा धार्मिक समागम चल रहा है और महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं. मौनी अमावस्या पर कुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद से प्रशासन ज्यादा सतर्क है और इसी वजह से सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को प्रयागराज में एंट्री दी जा रही है. इसी वजह से अलग-अलग जिलों से प्रयागराज में दाखिल होने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर का ट्रैफिक जाम लग गया है और लोगों को 8-10 घंटे तक जाम में फंसना पड़ा रहा है. 13 जनवरी से अब तक करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
हर घंटे पहुंच रहीं 8 हजार गाड़ियां
महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं और अब हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी पहुंच रहे हैं. रविवार को एक दिन में ही करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया. भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया हैरान है. फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. यह हाल तब है जब मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ज्यादातर अखाड़े कुंभ से प्रस्थान कर चुके हैं. लेकिन अब सभी को बुधवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान का इंतजार है और इसी वजह से वीकेंड में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में डेरा जमा लिया है.