कथावाचक जया किशोरी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसे लेकर वो फिर से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने रावण को रेपिस्ट बताया है और कहा है कि जो लोग कहते हैं कि उन्हें राम नहीं रावण जैसा पति चाहिए वो पढ़कर आएं। फिल्मी ज्ञान ने जया किशोरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बड़े दावे कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
जया किशोरी वीडियो में कह रही हैं, “कहते हैं मुझे राम नहीं रावण जैसा व्यक्ति चाहिए, राम ने अपनी पत्नी का त्याग कर दिया और रावण अपनी बहन का बदला लेने के लिए राम ले लड़ गए और पराई स्त्री को हाथ भी नहीं लगाया। पहली बात पढ़कर आओ, वो एक रेपिस्ट थे। एक अप्सरा के साथ उन्होंने गलत हरकत की थी और उस अवस्था में ब्रह्मा जी के पास गई। ब्रह्मा जी ने रावण को श्राप दिया कि अगर आप अगली बार किसी भी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध टच भी करेंगे तो 100 टुकड़ों में फट जाएंगे।”
इसके अलावा जया किशोरी ने शादी ना चलने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा लोग अपनी शादी पर ही ध्यान नहीं दे रहे। लोग शादी में भी जल्दबाजी करते हैं, वो पंडित जी से कहते हैं जल्दी करो, क्योंकि उन्हें पीछे जाकर पार्टी करनी होती है। शादी में जहां भगवान हैं, जहां अग्नि है, वहां किस तरह का खाना परोसा जा रहा है, शराब चल रही है और लोग फिर कहते हैं कि शादी नहीं चल रही। जया किशोरी ने कहा कि जिस इंसान के साथ आपको जिंदगी बितानी है। जब शादी हो रही है आप अपने वचनों को लेकर अपनी शादी को लेकर सीरियस नहीं हैं तो उस इंसान को लेकर क्या सीरियस होंगे।
जया किशोरी के ये वीडियो कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं, वहीं कुछ उनके रावण को रेपिस्ट बताने पर आपत्ति जता रहे हैं। वहीं कुछ लड़कियों ने कमेंट में लिखा है कि उन्हें राम नहीं चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी का त्याग किया था और रावण जैसा भी नहीं चाहिए क्योंकि उन्होंने दूसरे की पत्नी का हरण किया था।
आपको बता दें कि इससे पहले जया किशोरी अपने ब्रैंडेड बैग को लेकर चर्चा में आई थीं। उनका एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो Dior ब्रैंड का बैग हाथ में लिए नजर आ रही थीं। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही थी। इस बैग पर जया किशोरी का नाम भी लिखा था, इसे देखे के बाद लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।