भेल लेडीज क्लब में होली मिलन समारोह मनाया

भेल भोपाल।

बीएचईएल लेडीज क्‍लब में होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्‍लास के साथ सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम में लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा संगीता रामनाथन ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी को होली की मंगलमय शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर क्‍लब की उपाध्‍यक्ष मनिता चन्‍द्रा, सचिव स्‍वात‍ि बघेल, कोषाध्‍यक्ष वृशाली पराडकर, मंजू शौरी एवं सभी सेंटरों की कार्यकारिणी एवं क्‍लब की सभी सदस्‍याएं भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में राधाकृष्‍ण के पारंपरिक नृत्‍य एवं विभिन्‍न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। सभी ने हर्बल गुलाल एवं फूलों की होली खेलकर इस प्‍यार एवं रंग भरे त्‍यौहार का आनन्‍द लिया।

About bheldn

Check Also

Happy Birthday- Tapan Dubey BHOPAL , 6 September 2024