पटना
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करके बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि देश हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार सबसे पहला हिंदू राज्य बनेगा। बागेश्वर सरकार के बयान पर भाषा की मर्यादा भी टूट रही है। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस विधायक आनंद शंकर का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री राजनैतिक दल से प्रभावित हो कर उसका प्रचार कर रहे हैं।
पटना में विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे भाई वीरेंद्र पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऐसे आगल-पागल लोगों का बयान चलाइएगा तो काम चलेगा। यह धर्म निर्पेक्ष राष्ट्र है। जब हिन्दुस्तान आजादी की लड़ाई लड़ रहा था तो ये लोग अंग्रेजों के दलाल थे और नाथूराम गोडसे के खानदान हैं। इन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या करवा दी। इससे पहले राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा था कि बागेश्वर बाबा चुनाव के समय उन्माद फैलाने आए हैं।
कांग्रेस की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के विधायक आनंद शंकर ने कहा है कि देश संविधान से चलता है जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। ऐसी बातों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। अगर कोई बाबा किसी राजनैतिक दल से प्रभावित होकर कोई बात कहते हैं तो यह दुर्भाग्य है। बिहार में अगले चार-पांच माह में चुनाव होने वाले हैं तो यह बयान आ रहा है। भगवान ने किसी बाबा को इसलिए नहीं भेजा कि जाकर दल विशेष का प्रचार करें।
गोपालगंज में कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा था कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। एक दिन यह हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। बिहार इसमें सबसे आगे रहेगा। बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार सनातन संस्कृति की धरती है। हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी।