नई दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25% का भारी टैरिफ लगा दिया। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार यूरोपीय संघ पर भी अमेरिका ने हाई टैरिफ लगाया है। इसके कुछ ही घंटों के भीतर यूरोपीय संघ ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। ट्रंप के एक्शन के कुछ ही घंटे बाद कनाडा ने भी अमेरिका से आयात होने वाले 20 अरब डॉलर के सामान पर 25% टैरिफ लगा दिया। ये टैरिफ गुरुवार से लागू होंगे।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली बार सभी देशों सेस्टील और एल्युमिनियम के आयात पर टैरिफ लगाया गया है। जानकारों का कहना है कि स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ लगाना एक जोखिम भरा दांव है। इससे अमेरिका के स्टील और एल्युमिनियम उद्योगों को तो बढ़ावा मिल सकता है लेकिन अमेरिकी निर्माताओं के लिए एक प्रमुख सामग्री की कीमतें बढ़ जाएंगी। यह बढ़ी हुई कीमत उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकती है। इससे होने वाला नुकसान फायदे से ज्यादा हो सकता है।
100,000 नौकरियों पर खतरा
यह खासकर उन उद्योगों के लिए भी उल्टा पड़ सकता है जिन्हें बचाने के मकसद के लिए इसे लागू किया गया है। देश की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनियों में से एक एल्कोआ के सीईओ विलियम ओप्लिंगर ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि ट्रंप के टैरिफ से देश में 100,000 नौकरियां जा सकती हैं। इनमें एल्युमिनियम इंडस्ट्री की 20,000 नौकरियां भी शामिल हैं। इससे पहले ट्रंप ने केवल तीन देशों चीन, मेक्सिको और कनाडा पर ही टैरिफ लगाया था।
कनाडा ने बुधवार सुबह कई जवाबी उपायों की घोषणा की जो गुरुवार से लागू होंगे। इनमें स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों जैसे $20.1 अरब के अमेरिकी सामानों के आयात पर 25% टैरिफ शामिल है। कनाडा ने साथ ही कंप्यूटर, खेल उपकरण और कच्चे लोहे के उत्पादों सहित अमेरिका से अरबों डॉलर के आयात को भी निशाना बनाया। देश के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि हम अपने जवाबी उपायों को जारी रखेंगे और 2 अप्रैल को उन्हें बढ़ाएंगे।
यूरोप और ऑस्ट्रेलिया
यूरोपीय संघ ने भी अमेरिकी टैरिफ को अनुचित बताते हुए $28 अरब के अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा दिया। इसमें नौकाएं, बर्बन और मोटरबाइक पर टैरिफ शामिल हैं। एक बयान में कहा गया है कि ये टैरिफ अप्रैल में लागू होंगे। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल यूरोपीय संघ के लोहे और स्टील के निर्यात के लिए अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा डेस्टिनेशन था। इसी तरह 2023 में अमेरिका यूरोपीय एल्युमिनियम का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भी था।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से अनुचित और दोनों देशों की स्थायी दोस्ती की भावना के खिलाफ बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका देश कोई पारस्परिक शुल्क नहीं लगाएगा। अमेरिका ने पिछले साल 31.3 बिलियन डॉलर मूल्य का लोहा और स्टील और 27.4 बिलियन डॉलर का एल्युमिनियम आयात किया था। इस दौरान अमेरिका ने कनाडा से 11.4 अरब डॉलरका एल्युमिनियम और 7.6 बिलियन डॉलर का लोहा और स्टील आयात किया था।